महिलाओं से ज्यादा पुरुषो में टैनिंग की समस्या, ले इन तरीकों की मदद

By: Megha Sat, 22 Sept 2018 06:31:13

महिलाओं से ज्यादा पुरुषो में टैनिंग की समस्या, ले इन तरीकों की मदद

ऐसा जरूरी तो नहीं है कि सुन्दर और साफ़ त्वचा पाकर सिर्फ महिलाऐं ही खूबसूरत दिख सकती है, आखिर पुरुष भी इसके उतने ही हकदार है जितनी महिलाऐं। जबकि महिलाओं के मुकाबले पुरुष धूप में ज्यादा देर तक रहते है, जिसकी वजह से उन्हें टैनिंग की समस्या उत्पन्न होने लग जाती है। टैनिंग की समस्या आपके लुक को खराब कर सकती है। इस समस्या को नजरअंदाज करना ठीक नही है। इसलिए आज हम पुरुषो के लिए ऐसे तरीके लेकर आये है। जिनकी मदद से पुरुष भी टैनिंग की समस्या से निजात पा सकेंगे, तो आइये जानते है इस बारे में.....

* पुरुषों का धूप में निकले बिना काम नहीं चलता है तो ऐसे में सूरज की धूप त्‍चचा को बदरंग कर देती है। फेशियल करवाने से पहले जैसी चमक आ जाती है पर फेशियल वही करवाना चाहिये जो आपकी स्‍किन को सूट करे।

* चेहरे को और चमकदार और तरोताजा दिखाने के लिए चेहरे से मृत त्वचा हटाना बहुत जरूरी है। टैनिंग हटाने के लिए जरूरी है कि चेहरे पर स्क्रब किया जाए। पुरुष अपनी त्वचा के अनुसार स्क्रब, फेस पैक या फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि चेहरे को बहुत ज्यादा ना रगड़ें। इससे चेहरे के जीवंत ऊतक मर सकते हैं।

beauty tips,tanning remove tips,tanning tips for men,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, टैनिंग टिप्स, टैनिंग टिप्स फॉर मेन, स्किन केयर टिप्स

* एलोवेरा में कई आयुर्वेदिक गुण होते है। सन टैनिंग होने पर झुलसी हुई जगह पर एलोवेरा को काटकर उसका अंदर वाला हिस्‍सा लगा लें और यूं ही छोड़ दें। आधा घंटे बाद धो लें, इससे चेहरे पर निखार आएगा और झुलसी हुई त्‍वचा भी सही हो जाएगी।


* टैनिंग वाली जगह पर टमाटर का रस लगाएं और 10 मिनट के बाद पानी से धो कर हाथों को पोछ लें। ऐसा हर रोज करने से टैनिंग की समस्या कुछ दिनों में दूर हो जाएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com