शाम को बनाए मदहोश इस सनसेट आईज लुक से

By: Kratika Sat, 12 Aug 2017 1:48:09

शाम को बनाए मदहोश इस सनसेट आईज लुक से

आँखों के मेकअप में सनसेट आईज आजकल ट्रेंड कर रहा है जहाँ ऑय शैडो से लिए गए रंग बिलकुल सूर्यास्त के समय के रंगों की तरह होते हैं। नारंगी, पीला और थोड़ा बरगंडी रंग को लेकर सबको एक साथ मिलाया जाता है। अगर सही ढंग से लगाया जाए तो यह बहुत सुन्दर दिखता है।

सनसेट आईज पाने के लिए आपको इन चीज़ों की ज़रुरत होगी:

# ऑय शैडो पैलेट जिसमें नारंगी, पीला और बरगंडी शेड हों।
# ऑय शैडो पैलेट जिसमें न्यूड शेड हों।
# ऑय शैडो ब्रश
# प्राइमर
# लूज़ पाउडर
# लिक्विड लाइनर
# मस्कारा

sunset eye shades,beauty tips in hindi,beauty tips for eyes,sunset eye shades for eyes

स्टेप 1
अपनी पालक पर अच्छे प्राइमर का इस्तमाल करें। इससे आपके आँखों पर मेकअप लम्बे समय तक रहेगा।

स्टेप 2
पूरी पालक पर उजला बेस लगायें। इससे रंग और उभर कर बाहर आयेंगे।

स्टेप 3

पहला भाग आपकी आँखों के किनारे से लेकर आँखों की पुतली के शुरुआत तक होता है। तो इस पहले भाग में पीली रंग के ऑय शैडो का इस्तमाल करें।

स्टेप 4
दूसरा भाग आपकी पूरी आँखों की पुतली होगी। दूसरे भाग में नारंगी रंग लगाना चाहिए। यह याद रखें कि यह आँखों की पुतली पर ही लगायें। मुलायम ब्रश से दोनों रंगों को अच्छी तरह से मिलाएं। इससे ओंब्रे जैसा प्रभाव आता है।

स्टेप 5
आँखों के बाहरी हिस्से में बरगंडी रंग लगायें। फिर से नारंगी और लाल रंग के संगम वाली जगह को अच्छी तरह से ब्रश की मदद से मिलाएं। पलक के बिलकुल किनारे पर बैगनी या मैजंटा का डार्क शेड भी लगा सकते हैं। इससे आपके लुक में गहराई आएगी।

स्टेप 6
आखिरी में काले लाइनर का इस्तमाल करें और मस्कारा से अंत करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com