आपकी त्वचा को कोमल और सुन्दर बना सकते है ये फ्रूट कॉकटेल्स #Beauty Tips

By: Ankur Fri, 17 Aug 2018 7:56:49

आपकी त्वचा को कोमल और सुन्दर बना सकते है ये फ्रूट कॉकटेल्स #Beauty Tips

हर महिला को अपनी त्वचा को लेकर हमेशा ही चिंता बनी रहती है कि मौसम के बदलते ही कहीं उनकी त्वचा को नुकसान ना होने लगे। क्योंकि मौसम के बदलने से वातावरण में भी बदलाव होता हैं और यह सीधेतौर पर त्वचा पर असर डालता हैं। इस समस्या से उभरने और कोमल त्वचा को पाने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे फ्रूट कॉकटेल लेकर आये हैं जिनकी मदद से आप अपनी त्वचा को कोमल बना सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन फ्रूट कॉकटेल्स के बारे में।

* सेब

सेब विटामिन का अच्छा स्रोत होता है। अगर आपकी स्किन बहुत ही कोमल है तो आप सेब का सेवन कर सकते हैं। सेब का फ्रूड कॉकटेल बनाने के लिए सबसे पहले आप सेब को मैश करके उसमें एक छोटा चम्मच शहद मिक्स करें और स्किन पर 10 मिनट के लिए लगाएं। ये फेस मास्क आपकी त्वचा को मुलायम बनाएगा। ये पैक हर प्रकार की स्किन के लिए कारगर है।

* केला

स्किन के लिए केला अच्छा मॉइश्चराइज़र है। यह फल स्किन को टाइट रखते हुए उसको मज़बूत बनाता है। यह खुले हुए रोम छिद्र को साफ कर त्वचा को दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। एक केले में एक छोटा चम्मच ओटमील और एक लीटर फुल क्रीम दूध डालकर पेस्ट तैयार कर लें। स्किन पर लगाएं और 15 मिनट के बाद धो लें। ध्यान रहे, त्वचा से यह पैक पहले दूध फिर पानी से निकालना है।

beauty tips,tips to soft skin,fruit cocktails using skin,skin care tips,simple beauty tips ,फ्रूट कॉकटेल्स,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स

* स्ट्रॉबेरी

इसमें विटामिन-सी और मैंग्नीज़ की मात्रा काफी होती है। एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे फिनोल में शरीर को ऑक्सीजन देने का गुण मौजूद होता है। ऑयली स्किन को सर्दियों में बेहतर करने के लिए आप इसे स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। 20 स्ट्रॉबेरी को स्मूदी के रूप में तैयार करके चार छोटे चम्मच दही मिक्स करें। 15 मिनट के लिए स्किन पर लगाएं और पानी से धो लें।

* अनार


यह फल सदियों से बॉडी स्क्रब की तरह इस्तेमाल में लाया जाता रहा है। स्किन जब इसका रस सोख लेती हैं, तो ज़्यादा जवां दिखाई देती है। एक अनार के दानों को मिक्सी में पीस लें। इसके बाद इसमें 10 बादाम या तीन छोटे चम्मच बादाम का पाउडर और दो छोटे चम्मच दूध का पाउडर मिलाकर स्किन पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। फिर इसे दूध और इसके बाद पानी से निकाल लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com