ये वाटर दिलाएगा आपको जिद्दी ब्लैकहेड्स से छुटकारा
By: Sandeep Gupta Sun, 10 Sept 2017 06:41:52
ब्लैकहेड्स ऐसी परेशानी है जिससे हम सब बहुत टेंशन में रहते है. ये आपके चेहरे की चमक को कम कर देती है. और साथ ही आपकी नाक को तेलिया भी बना देती है. वैसे तो कई घरेलु उपाय हम सब ने पढ़े है इनसे निजात पाने के लिए, परन्तु काफी कम है जो जड़ से इन्हें हटाते है. ऐसा ही एक इलाज है सोडा वाटर. इससे अक्सर पिने में उपयोग किआ जाता है पर बहुत कम लोग जानते है की इसे त्वचा के लिए भी उपयाग ले सकते है.
विधि
- सबसे पहले आपको एक चम्मच सोडा वॉटर में एक चम्मच पानी मिलाना पड़ेगा। इसके बाद रूई की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
- इसके अलावा आप अपना चेहरा सोडा वॉटर में 5 से 10 सेकेंड्स तक इसमें डुबोकर रख सकती है, फिर तौलिए से चेहरा पोंछ लीजिए।
- ऐसा हफ्ते में 1 या 2 बार कीजिए।