इन तरीकों को अपनाकर गर्मियों में अपने स्कैल्प (Scalp) का इस तरह रखे ख्याल

By: Priyanka Maheshwari Sat, 17 Mar 2018 1:11:47

इन तरीकों को अपनाकर गर्मियों में अपने स्कैल्प (Scalp) का इस तरह रखे ख्याल

गर्मियों के दौरान शरीर और बालों में आने वाले पसीने से निपटना बहुत बड़ी समस्या है। गर्मियों में पसीना आना एक आम समस्या है। हालाँकि पसीना आना शरीर के लिए अच्छा माना जाता है लेकिन सीर में पसीना आने से रुखापन और खुजली जैसी समस्या उत्पन हो जाती है जिसके चलते बालों की रौनक खत्म हो जाती है। इस अवस्था में हमें बालों की खोई चमक लौटाने के लिए कुछ उपाय करने चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि अच्छे शैम्पू से नियमित रूप से सिर की सफाई करने के साथ ही तेज धूप में स्कार्फ या दुपट्टे से सिर ढकने से और मसाज करने से सिर (स्कैल्प) को स्वस्थ रखा जा सकता है।

* सिर की नियमित रूप से अच्छे शैम्पू से सफाई करें। गर्मी में ऐसे शैम्पू का इस्तेमाल करें जो अतिरिक्त तेल, पसीना, गंदगी को निकाल दे।

* सिर में नमी या मुलायमपन को बरकरार रखने के लिए आप सूदिंग या रिफ्रेशिंग स्कैल्प मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।

* सिर में रुखेपन व खुजली से बचने के लिए इसे हमेशा साफ रखें।

* तेज धूप में बाहर निकलने के दौरान स्कार्फ या हैट से सिर ढक कर रखें।

* सिर में कोई समस्या होने पर महीने में हर 15 दिन पर विशेष उपचार लेना बेहतर होगा।

scalp,scalp care,scalp care tips,summer,scalp sweating,beauty,hair care,hair care tips,beauty tips ,ब्यूटी,गर्मी,गर्मी में पसीने,गर्मी में पसीने की परेशानी, बालों में पसीने के परेशानी

* त्वचा और सिर में नमी बनाए रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करें।

* हर 15 दिन पर सिर की गहराई से सफाई सिर से संबंधित समस्या को दूर रखेगी।

* सही उत्पाद के इस्तेमाल से बालों की अच्छी तरह कंडीशनिंग करें।

* नैचुरल तेल से नियमित (सप्ताह में 3-4 दिन) रूप से सिर, बालों का कम से कम 10 मिनट तक मसाज जरूर करें।

* मसाज के बाद अच्छे शैम्पू से बाल धो लें।

* बाल कभी भी गर्म पानी से नहीं धुलें। गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

scalp,scalp care,scalp care tips,summer,scalp sweating,beauty,hair care,hair care tips,beauty tips ,ब्यूटी,गर्मी,गर्मी में पसीने,गर्मी में पसीने की परेशानी, बालों में पसीने के परेशानी

* हेयर ड्रायर के इस्तेमाल के बिना बाल पूरी तरह से सुखा लें।

* बाल धोने के बाद नैचुरल चिपचिपारहित तेल या क्रीम थोड़ी मात्रा में बालों में लगाएं।

* बालों पर लगातार स्टाइलिंग जेल या हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करने से बचें।

* नमी बनाए रखने के लिए विशेष रूप ेसे सुबह के समय ढेर सारा पानी पिएं।

* तेज धूप में ज्यादा देर बाहर रहने से बचें।

* रोजाना कम से कम 10 मिनट प्रणायाम करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com