Valentine Special 2019: सर्दियों में होठों का रूखापन बनता है बड़ी समस्या, इन उपायों की मदद से बनाए इन्हें मुलायम

By: Ankur Thu, 14 Feb 2019 3:41:58

Valentine Special 2019: सर्दियों में होठों का रूखापन बनता है बड़ी समस्या, इन उपायों की मदद से बनाए इन्हें मुलायम

हर महिला की चाहत होती है वैलेंटाइन (Valentine) पर उनके चेहरे की सुंदरता बनी रहे और इसको पाने के लिए वे कई प्रयास करती हैं। लेकिन सर्दियों के दिनों में चेहरे का आकर्षण बढाने वाले होंठ रूखेपन का शिकार हो जाते है, जिसकी वजह से महिलाओं के चेहरे की सुंदरता में कमी आती है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय (Home Remedy) लेकर आए है जिनकी मदद से आप मुलायम होंठ (Beautiful Lips) पाएंगी और चेहरे पर निखार लाएगी। तो आइये जानते है उन घरेलू उपायों (Home Remedies) के बारे में जो आपके होंठों का रूखापन (Dryness of Lips) दूर करेंगे।

- बीटरूट का रस लगाने से भी होठों का रंग गुलाबी होता है। बीट में लाल रंग प्राकृतिक रूप में मौजूद होता है, जिससे होंठ गुलाबी होते हैं। बीटरूट का रस होठ के कालेपन को भी दूर करता है।

lips dryness,tips to remove lips dryness,skin care,skin care tips,winter care tips,beauty,simple beauty tips ,होटों का रूखापन दूर करने के उपाय,होटो को सुंदर बनाने के उपाय,ब्यूटी,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स हिंदी में

- नींबू का इस्तेमाल अक्सर काले घेरों को दूर करने के लिए किया जाता है। आप इसका इस्तेमाल होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए भी कर सकती हैं। नींबू के ब्लीचिंग गुण होंठों के गहरी हो रही रंगत को कम करने में बहुत कारगर होते हैं। अच्छा रहेगा, अगर आप नींबू की कुछ बूंदों को अपने होंठों पर लगाकर सो जाएं। एक-दो महीने तक यह ऐसा करते रहने से होंठों का कालापन दूर हो जाएगा।

- 1 चम्मच दूध लें और फिर इसमें लाल गुलाब की कुछ पंखुड़ियाँ डाल कर पीसेl पंखुड़ियों को निकाल कर इसे फ्रिज में रखें। ठंडा होने पर इसमें 1 चम्मच बादाम पाउडर डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे होठों पर लगाकर 10-15 मिनट बाद रूई के फाहे से साफ़ करें। इस उपाय से होंठ मुलायम , चमकदार और गुलाबी हो जाएंगे

lips dryness,tips to remove lips dryness,skin care,skin care tips,winter care tips,beauty,simple beauty tips ,होटों का रूखापन दूर करने के उपाय,होटो को सुंदर बनाने के उपाय,ब्यूटी,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स हिंदी में

- लिप्स स्क्रब करने के लिए कभी भी फेस स्क्रब का इस्तेमाल न करें। इसकी जगह आप दूध और हल्दी पाउडर को मिलाकर अपने होठों पर लगाने का लिए स्क्रब तैयार करें। जिससे आपके होंठ प्राकृतिक रूप से गुलाबी और अच्छे दिखने लगेगें।

- होंठों का कालापन दूर करने के लिए दूध की मलाई सबसे असरदार उपाय है। दूध की मलाई को रात को सोते समय होंठों पर लगाने से होंठ कोमल हो जायेंगे और उनका कालापन कम होने लगेगा। इसके अलावा होंठ फटने पर दूध की मलाई में थोड़ी सी हल्दी को मिलाकर होठों पर कुछ दिनों तक लगाएं। इससे आपके होंठ मुलयाम और उनका रूखापन दूर होगा।

- नारियल तेल और बादाम के तेल को बराबर मात्रा में लें तथा इसका मिश्रण बनाएं। इस मिश्रण को अपने होंठों पर लगाएं और रातभर छोड़ दें। अच्छे परिणामों के लिए इस विधि का प्रयोग रोज़ाना कम से कम दो हफ़्तों तक करें।

- गुलाब जल हमारे शरीर में अपने नाम के अनुसार ही काम करता है इसका उपयोग करने से त्वचा में तो चमक आती ही है, साथ ही यह होठों को भी नरम कोमल और गुलाबी बनाता है। गुलाबी होठ पाने के लिए रात को सोने से पहले एक रुई पर गुलाब जल डालकर अपने होठों पर लगाए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com