कामकाजी महिलाओं के लिए खूबसूरत दिखने के आसान ब्यूटी टिप्स

By: Ankur Thu, 19 Apr 2018 11:59:23

कामकाजी महिलाओं के लिए खूबसूरत दिखने के आसान ब्यूटी टिप्स

श्रृंगार किसी भी महिला का अधिकार होता है। यह हक़ महिलाओं से कोई नहीं छिन सकता। लेकिन कामकाजी महिलाओं के लिए अपनेआप को श्रृंगार करने का समय ही नहीं मिल पाता। ऐसे में कई महिलाऐं तो सारा मेकअप का सामान अपने साथ लेकर घूमती है कि जब समय मिले तभी वह श्रृंगार कर लें। लेकिन चिंता मत लीजिये क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ आसन से ब्यूटी टिप्स जिनकी मदद से काम समय में ही आप अपना श्रृंगार कर पाएंगी और अपनी ख़ूबसूरती सबको दिखाएंगी। तो आइये जानते हैं उन ब्यूटी टिप्स के बारे में।

* लाइनर और कर्ल : अपनी आखों को खूबसूरत दिखाने के लिए आप अपनी पलको को कर्ल भी कर सकती है इतना ही नही अगर आप जल्दी से तैयार होना चाहती है तो आप पेंसील वाले आईलाइनर का प्रयोग कर सकती हैं। पेंसील वाली आईलाइनर को लगाने में ज्याद समय नही लगता हैं और इसे सुखाने के लिए आपको अलग से समय भी नही लगाना पड़ेगा।

* बेबी वाइप : अगर आप अपने चेहरे को हर समय स्वस्थ और ताजा दिखाना चाहती है तो आप बेबी वाइप का प्रयोग कर सकती हैं। ये आपके चेहरे पर मौजूद गंदगी को साफ कर उसे चमदार और ताजा दिखाता हैं। इतना ही नही इसमे आपको अपना चेहरा धोने और फिर उसके बाद मॉश्चराइजर का प्रयोग करने की जरुरत नही पड़ेगी क्योकि ये अपके चेहरे को साफ करने के साथ-साथ आपके चेहरे को मॉश्चराइज भी करता हैं।

beauty tips,beauty,beauty tips for working women,working women ,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स

* रंग वाला लिपबाम : आपके मेकअप को आसान करने के लिए आजकल मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट मिल जाते है जिनका प्रयोग कर के आप कम समय में मेकअप कर सकती हैं। अगर आप भी अपना समय बचाना चाहती है तो आप लिपस्टिक और लिप बाम को अलग-अलग प्रयोग करने के स्थान पर एक साथ प्रयोग कर सकती है। हमारा मतलब है कि अलग-अलग रंग की लिपस्टिक लेने के स्थान पर आप अलग-अलग रंग के लिपबाम का प्रयोग करें। इससे आप जल्दी-जल्दी मेकअप कर सकेगी।

* बेबी पाउडर : अगर आप सूखे शैम्पू का प्रयोग नही करना चाहती है तो आप चिकने और चमकदार बालों के लिए बेबी पाउडर का भी प्रयोग कर सकती हैं। बेबी पाउडर की थोड़ी सी मात्रा को लेकर अपने बालों पर लगा लें और उसके बाद अपने बालों को समान रुप से फैला लें। इससे आपके बाल ऑयली नही लगेंगे और वह चमकदार भी दिखेगे।

* ऑफिस के दिनों में सूखे शैम्पू का प्रयोग करें : हफ्ते में 6 दिन काम करने वाली महिलाओं को अक्सर बाल धोने का समय नही मिल पाता हैं। जिसके कारण वो केवल हफ्ते में एक बार ही बाल धो पाती हैं। लेकिन अगर आप अपने बालो के स्वस्थ रखना चाहती है तो इसके लिए आपको हफ्ते में कम से कम दो बार तो बाल धोने ही चाहिए। लेकिन अगर आप ऐसा नही कर सकती है तो आप सूखे शैम्पू से अपने बालो को स्वस्थ बना सकती हैं। इसके लिए सूखे शैम्पू को अपने बालों पर लगाएं और फिर उसे अपनी उंगलियों की मदद से अच्छे से फैला ले, ऐसा करने से आपके बालों पर मौजूद गंदगी अवशोषित हो जाएगी और आपके बाल चमकदार भी लगेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com