आँखों के काले घेरों को कहे अलविदा इन ब्यूटी टिप्स कि मदद से
By: Kratika Mon, 16 Apr 2018 4:29:35
"आँखों की गुस्ताखियाँ माफ़ हो" जी हाँ आँखें होती ही इतनी खूबसूरत चीज है कि अपनी ख़ूबसूरती से सभी को अपने आगोश में ले लें। आँखें ही ऐसी चीज हैं जो बिना कुछ किये सामने वालो को घायल कर सकती हैं। लेकिन जब आँखों के नीचे काले घेरे बनने लगे तो आँखों का ओहदा और असर कम होने लगता हैं। जो कि व्यक्ति की ख़ूबसूरती में कमी लेकर आते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं आँखों के नीचे आये इन काले घेरों से निजात पाने के कुछ उपाय। तो आइये जानते हैं किस तरह करें इन काले घेरों को अलविदा।
* बादाम तेल : बादाम का तेल हो या बादाम के साथ दूध का उपयोग कर बनाया गया मिश्रण इनके नियमित उपयोग से काली पड़ी त्वचा का रंग हल्का पड़ जाता है, इसीलिए इसे आंखों के आसपास लगाने से डार्क सर्कल दूर हो जाते है। रात में इसे आंखों के नीचे थोड़ा सा लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। मसाज करने के बाद इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। फिर सुबह उठने के बाद मुंह धो लें।
* कच्चा आलू : कच्चे आलू को पीसकर उसका रस निकालें और रूई की सहायता से आंखों के नीचे लगाते हुए 10 मिनिट तक यूंही लगा रहने दें। इसके बाद अपने आंखों के नीचे हल्के हाथों से मसाज करें। कुछ ही दिनों में काले घेरे दूर हो जाएंगे।
* खीरा : आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों को खत्म करने के लिए सबसे अच्छा उपाय खीरे का इस्तेमाल करना होता है। इसके रस को आंखों के नीचे रूई की सहायता से लगाएं। ऐसा आप लगातार 10 दिनों तक और दिन में दो बार करें।
* अनानास : अनानास का रस के साथ हल्दी के पाउडर को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इसका उपयोग आपके चेहरे में नया तेज उत्पन्न करेगा।
* पुदीना : इसका उपयोग करने के लिए इसकी पत्तियों को पीस लें और आंखों के आस पास लगा लें। कुछ देर तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर आंखों को पानी से धो लें। इससे आपको डार्क सर्कल से निजात पाने में काफी सहायता मिलेगी।
* टमाटर : टमाटर में कई ऐसे गुण होते हैं जो त्वचा के डार्क कलर को हल्का कर देते हैं और त्वचा को ग्लो प्रदान करते है। एक चम्मच टमाटर का रस निकाल कर उसमें नीबू के रस की कुछ बूंदे और टकसाल के पत्ते का रस मिला कर मिश्रण तैयार कर लें। इस रस को पीने से आंखों के काले घेरे को दूर करने में मदद मिलती है।