त्वचा को बिना नुकसान पहुचाये इन तरीकों की मदद से हटाये हाथो के बाल

By: Megha Mon, 27 Aug 2018 1:56:11

त्वचा को बिना नुकसान पहुचाये इन तरीकों की मदद से हटाये  हाथो के बाल

हर किसी की चाहत होती है बेदाग और सुंदर त्वचा। बेदाग और सुंदर त्वचा हमे सभी का आकर्षण का केंद्र बनाती है। ऐसे में यदि आपके हाथो पर भी बाल हो तो यह हाथो की रंगत को छीन लेते है साथ ही हाथ बहुत ही भद्दे नजर आते है। बाल हटाने से हाथो की त्वचा निखार आता है और यह कोमल भी बनती है। हाथो के बालो को हटाने के लिए वैक्सिंग सहारा लेती है। लेकिन इनके अलावा भी कुछ ऐसे तरीके है जिनकी मदद से भी बालो को हटाया जा सकता है। जिससे किसी भी तरह का कोई नुकसान नही होता है, तो आइये जानते है इस बारे में......

* बालों को हटाने के लिए शुगरिंग भी वैक्सिंग से मिलता-जुलता तरीका है। इसमें चीनी, नींबू, पानी और साइट्रिक एसिड से बने पेस्‍ट का इस्‍तेमाल किया जाता है। शरीर के किसी भी हिस्‍से में इसे बार-बार करने से बालों की जड़ें कमजोर व पतली हो जाती हैं और बाल धीरे-धीरे टूटने लगते हैं।

*हेयर रिमूवल क्रीम से अनचाहे बालों को हटाना दर्द रहित होता है, वहीं वैक्सिंग से बाल हटाने में दर्द होता है, इसलिए कुछ लोग बाल हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम का इस्‍तेमाल करते हैं।



beauty tips,hair removal tips,hair,beauty,beauty secrets,quick beauty tips ,बाल हटाने के तरीके,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स

* बाल हटाने की महंगी और लोकप्रिय तकनीक है लेजर ट्रीटमेंट। इससे अनचाहे बालों को स्‍थायी रूप से हटाया जा सकता है। इसमें लेजर किरणों से बालों की जड़ों को कमजोर करके हमेशा के लिए खत्‍म किया जाता है। जड़े कमजोर होने के बाद बाल गिरने लगते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया में लगभग सात से आठ सिटिंग लगती हैं।


* बालों को हटाने के लिए इलेक्‍ट्रोलाइसिस किसी प्रोफेशनल से ही करानी चाहिए। इसमें बालों की जड़ों में बारीक बिजली वाली छोटी सुई को डाल दिया जाता है, यह बालों को जलाकर बाहर निकाल देती है। लेजर तकनीक की ही तरह यह प्रक्रिया भी थोड़ी महंगी है। इलेक्‍ट्रोलाइसिस गेल्‍वनिक और थर्मोलाइटिक दो तरह का होता है। गेल्‍वनिक इलेक्‍ट्रोलाइसिस में बालों की जड़ों को केमिकल से नष्‍ट किया जाता है, जबकि थर्मोलाइटिक में गर्म करके बालों की जड़ों को कमजोर किया जाता है। यह ध्‍यान रखें कि इसे कराने के लिए आपको हमेशा ही किसी प्रोफेशनल की मदद लेनी चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com