आँखों के काले घेरे हटाने के लिए उपयोगी है ये तेल

By: Pinki Tue, 08 Aug 2017 5:22:28

आँखों के काले घेरे हटाने के लिए उपयोगी है ये तेल

आँखों के नीचे की त्वचा सबसे पतली और संवेदनशील मानी जाती है। कई रक्त धमनियां और नसें यहाँ से होकर गुज़रती हैं और अगर आप इसकी सही देखभाल नहीं करते तो इससे बड़ी परेशानियां आ सकती हैं। इस हिस्से की सबसे आम समस्या है काले घेरे। यह सभी उम्र के लोगों में आजकल आम बात है और इसके उपचार के कई तरीके हैं।अगर आप घरेलू तरीके की तरफ रुख करना चाहती हैं तो हम अरंडी का तेल इस्तमाल करने की सलाह देंगे।

इस बात को कई लोग जानते हैं कि अरंडी का तेल काले घेरे मिटाने के लिए रामबाण युपाय है और कई लोग यह उपचार करते भी हैं। अरंडी तेल के इस्तमाल के बाद भी अगर उन्हें कोई अंतर नज़र नहीं आता तो वह दूसरे उपचार की तरफ रुख कर सकते हैं। सिर्फ अरंडी तेल से ही आपको फायदा नहीं होगा पर आप कुछ और सामग्रियों का इस्तमाल कर आँखों के नीचे के काले घेरे से निजात पा सकते हैं।

remove dark circles from castor oil,castor oil,beauty tips,beauty tips in hindi,castor oil benefits in hindi,beauty tips for girls,skin care tips in hindi,skin care at home

# अरंडी तेल और सरसों तेल

जब आप इन दोनों तेलों से मिश्रण बना रहे हों तो आपको ज़्यादा सावधानी बरतनी पड़ेगी क्यूंकि सरसों का तेल त्वचा के साथ रियेक्ट करता है और आपको जलन हो सकती है। दो बड़े चम्मच अरंडी तेल में एक चौथाई हिस्सा सरसों तेल या उससे भी कम डालें। इस मिश्रण को मसाज ना करें क्यूंकि इससे आपको इस हिस्से में जलन हो सकती है और आपके आँखों में भी पानी आ सकता है। सोने से पहले बूँद बूँद कर लगा लें।

# अरंडी तेल और नारियल तेल

सामान मात्रा में दोनों तेल को मिला लें। इस मिश्रण को आप बना कर रख सकते हैं और इसे समय समय पर लगा सकते हैं। आप इस मिश्रण को आँखों के नीचे दिन में दो बार या फिर उससे भी ज़्यादा बार लगा सकते हैं। इस मिश्रण से आपको काले घेरे पर कान से नाक की तरफ गोल गोल मसाज करना है।

# अरंडी तेल और बादाम का तेल

दोनों तेल को सामान मात्रा में लेकर एक हवा बंद डिब्बे में रखें। इस तेल को आँखों के नीचे के हिस्से पर मसाज करें। इस बात का ध्यान रखें कि ऐसा करते समय आँखों के नीचे की त्वचा और आपके हाथ साफ हों। इस तेल को हलके हाथ से थोड़ी देर तक मसाज करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com