तरीके जिनकी मदद से पता लगाया जा सकता है कि आपका फेसवाश है खराब

By: Ankur Fri, 06 July 2018 07:48:05

तरीके जिनकी मदद से पता लगाया जा सकता है कि आपका फेसवाश है खराब

किसी भी व्यक्ति की सुन्दरता को बढाने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है शरीर की सफाई। खासकर कि चहरे की सफाई। अब चाहे वह पुरुष हो या महिला सभी के लिए अपने चेहरे की सफाई बह्त महत्वपूर्ण होती हैं। और इसके लिए लोग दिन में कई बार अपने चेहरे को फेसवाश से धोते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि फेसवाश से मुंह को धोने के बाद भी चेहरे पर कई तरह की समास्याएं उत्पन्न हो जाती हैं, जो यह दर्शाती है कि आपका फेसवाश खराब हैं और आपकी स्किन को सूट नहीं कर रहा हैं। जिसे आपको जल्द बदलने की जरूरत हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको कि कैसे पाता करें आपका फेसवाश आपकी स्किन के लिए खराब हैं।

* मुहांसे

मुहांसे होने के पीछे वैसे तो कई कारण है लेकिन आपको बता दें कि गलत फेसवाश के कारण भी चेहरे पर मुहांसे निकल सकते हैं। अगर हमेशा कुछ दिन के अंतराल पर आपको मुहांसे निकल रहे हैं तो अपना फेसवाश बदल दें। फेसवाश लेते समय इस बात का ध्यान ज़रूर दें कि उसमें बेनजोयल पेरोक्साइड ज़रूर हो।

* ड्राई स्किन

जब भी आप चेहरा धुलते हैं तो क्या आपकी स्किन एकदम टाइट हो जाती है? अगर ऐसा होता है तो जान लें कि आपका फेसवाश आपकी स्किन टाइप के हिसाब से सही नहीं है। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो हैल्योरोनिक एसिड वाले फेसवाश का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे की नमी बरकरार रहती है।

face wash is wrong for your skin,face wash checking tips,beauty tips,skin care tips , फेसवाश,ब्यूटी,ब्यूटी केयर टिप्स,ब्यूटी टिप्स

* चेहरे पर लाल धब्बे

फेसवाश से मुंह धुलने के बाद अगर चेहरे पर लाल धब्बे नज़र आने लगें तो समझ लें कि आप गलत फेसवाश का इस्तेमाल कर रहे हैं। खासतौर पर नाक और गालों पर लाल धब्बे नजर आने लगते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए बिना महक वाले और ग्लिसरीन या हैल्योरोनिक एसिड युक्त फेसवाश का इस्तेमाल करें।

* जलन

अगर आप स्किन में होने वाली जलन से परेशान रहते हैं तो एक बार अपने क्लींजर और फेसवाश को ज़रूर चेक करें। चेहरे पर मौजूद धूल के कण और गलत फेसवाश का कॉम्बिनेशन मिलकर चेहरे को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं और इससे चेहरे पर खुजली और जलन होने लगती है। इसलिए सल्फेट फ्री वाले फेसवाश का प्रयोग करें।

* शाइनी स्किन

अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली है और फेसवाश इस्तेमाल करने के बाद भी चेहरे पर ऑयल नजर आता है तो समझ लें कि ये फेसवाश आपके स्किन टाइप के हिसाब से सही नहीं है। इसकी बजाय ऐसे फेसवाश चुनें जिनमें सैलिसिलिक एसिड और क्ले मौजूद हो जिससे ये चेहरे पर मौजूद ऑयल को पूरी तरह सोख सके।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com