मेकअप नहीं दिला पा रहा आपके चेहरे को चमक, कारण बन रही है ये गलतियाँ

By: Ankur Thu, 04 Apr 2019 6:41:55

मेकअप नहीं दिला पा रहा आपके चेहरे को चमक, कारण बन रही है ये गलतियाँ

सजना-संवरना हर महिला की चाहत होती है और इसमें वे अपना कीमती समय व्यतीत करती हैं। इस सजने-संवरने के पीछे का कारण होता है खूबसूरत दिखना, जिसके लिए महिलाऐं आजकल मेकअप का भी सहारा लेती है। लेकिन कई महिलाओं की यह शिकायत होती है कि मेकअप करने के बाद भी उनके चेहरे पर निखार नहीं आ पाता हैं। जी हाँ, कुछ महिलाऐं मेकअप में गलतियाँ कर बैठती है जिसकी वजह से मेकअप का असर नहीं हो पाता हैं। आज हम आपको मेकअप से जुडी उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते है मेकअप से जुडी इन गलतियों के बारे में।

* स्किन को मॉइश्चराइज न करना


अगर आप मेकअप करने से पहले स्किन को मॉइश्चराइज नहीं करते तो इससे मेकअप प्रॉडक्ट्स यूज करने में तो परेशानी आती ही है, साथ ही में इससे स्किन डल लगती है। इसलिए चेहरे को अच्छी तरह स्क्रब करके चेहरे को साफ करें और अच्छी तरह पोंछ कर मॉइश्चराइजर लगाएं।

makeup tips,mistakes for makeup tips,beauty tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, मेकअप में गलतियाँ, चेहरे की सुंदरता

* लिपस्टिक शेड

कई बार कुछ लड़कियां अपनी स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक शेड चूज नहीं करती। अगर आप ज्यादा लिपस्टिक शेड नही लेना चाहती तो ऐसे भी शेड्स होते हैं जो हर स्किन टोन पर बढ़िया लगते हैं। नाइट पार्टी में न्यूड जैसे लिप कलर्स न चुनें।

* कंसीलर और फाउंडेशन

अपनी स्किन टोन के हिसाब से नैचुरल रोशनी में फांउडेशन खरीदें। गलत कलर का फांउडेशन चेहरे पर लगाने से भी फेस डल दिखने लगता है। कंसीलर को अपनी स्किन टोन से एक शेड लाइट ही खरीदें।

makeup tips,mistakes for makeup tips,beauty tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, मेकअप में गलतियाँ, चेहरे की सुंदरता

* ज्यादा मेकअप प्रॉडक्ट्स लगाना

चेहरे पर जरूरत के अनुसार मेकअप प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करें। ज्यादा मेकअप प्रॉडक्ट्स अप्लाई करने से भी चेहरा ग्लो करने की बजाय डल नजर आने लगता है। जैसे आपके डार्क सर्कल्स नहीं है तो आप केवल फाउंडेशन या बीबी क्रीम यूज करें। आपको कंसीलर लगाने की जरूरत नहीं है।

* मेकअप सही तरीके से ब्लेंड करें

अगर आप मेकअप प्रॉडक्ट्स चेहरे पर अच्छी तरह ब्लेंड नहीं करती तो देखने में ऐसे लगता है जैसे चेहरे पर मेकअप थोपा गया है। इसलिए मेकअप प्रॉडक्ट्स को अच्छी तरह से ब्रश या स्पंज के साथ ब्लेंड करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com