पुदीने से बना फेसपैक करें त्वचा को मुंहासो से मुक्त, इस तरह ले काम में

By: Megha Mon, 10 Sept 2018 5:02:51

पुदीने से बना फेसपैक करें त्वचा को मुंहासो से मुक्त, इस तरह ले काम में

चेहरे की सुन्दरता को बढ़ाने के लिए महिलाए बहुत से उपायों को अपनाती है, लेकिन फिर भी कभीकभार त्वचा से कील, मुंहासो की समस्या दूर नही होती है। ऐसे में आज हम आपको पुदीने से बने फेसपैक के बारे में बतायेंगे, जो की प्रकृति की अनमोल देन है। पुदीने का नाम सुनते ही चटनी का स्वाद मुहं में आ जाता है, लेकिन पुदीना सिर्फ चटनी के स्वाद के लिए नही होता है, बल्कि इसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे की सुन्दरता को भी बढ़ा सकती है। इसमें पाये जाने वाले औषधीय गुण जितने हमारे शरीर के लिए फायदेमंद साबित होते हैं उतने ही हमारी त्वचा के लिये भी गुणकारी होते हैं। तो आइये जानते है पुदीने से बने फेसपैक के बारे में......


* धूप में बाहर निकलने से त्वचा में जलन होने लगती है। इस समस्या को दूर करता है पुदीने और ककड़ी से बना फैसपैक जिसकी पत्तियों के रस से मिलने वाली ठंड़ाहट आपकी त्वचा को नमी देने का काम करती है। सबसे पहले पुदीने की पत्ती के साथ ककड़ी के पीस काट लें। अब उन्हें अच्छी तरह से पीस कर एक पेस्ट बना लें। जब यह पेस्ट तैयार हो जाये तो इसे अपने चेहरे पर आखों को बचाते हुये लगाएं। 15 मिनट तक इसे ऐसे ही लगे रहने दें। जब चेहरे पर लगा पेस्ट पूरी तरह से सूख जाये तो इसे ठंडे पानी से धो लें।

beauty tips,acne remove tips,face mask,beauty,face beauty,mint benefits ,पुदीना पुदीने का फेसपैक, ब्यूटी टिप्स, मुहांसे, मुहांसों से निजात, चहरे की सुन्दरता

* पुदीने की पत्तियों में मेन्थॉल के साथ सैलीसिलिक एसिड और मुल्तानी मिट्टी में मैग्नीशियम के गुण पाये जाते हैं। इन दोनों को मिलाकर एक पेस्ट बनाया जाता है। यह पेस्ट चेहरे के कील-मुंहासों और चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने का एक कारगर उपाय है। पुदीने की पत्तियों को पीसकर इसे मुल्तानी मिट्टी के पाउडर के साथ मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट में थोड़ा का गुलाब जल भी डाल दें। जब यह पेस्ट तैयार हो जाये तो इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट तक चेहरे पर रखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।

* पुदीने और गुलाब जल से बना पैक त्वचा में होने वाले इन्फेक्शन को दूर करने का सबसे बढ़िया तरीका माना जाता है। साथ ही त्वचा में होने वाले मुहासों को भी दूर करता है। पुदीने की पत्तियों को पीसकर इसमें कुछ गुलाब जल की बूंदें डालकर पेस्ट तैयार करें। अब इसेन अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें। अब इसे ठंडे पानी से धो लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com