पुरुषों का चेहरा होता है महिलाओं से अलग, खूबसूरती पाने के लिए घर पर बनाएं ये स्पेशल फेसपैक

By: Ankur Fri, 19 Oct 2018 8:18:00

पुरुषों का चेहरा होता है महिलाओं से अलग, खूबसूरती पाने के लिए घर पर बनाएं ये स्पेशल फेसपैक

पुरुषों की त्वचा महिलाओं से बिलकुल अलग होती हैं और उसी हिसाब से इनके मेकअप और ब्यूटी टिप्स भी होते हैं। बाजारों में अधिकतर ब्यूटी प्रोडक्ट्स महिलाओं के अनुसार पाए जाते हैं, जिसकी वजह से पुरुषों के लिए कम ही साधन बचते हैं। लेकिन महिलाओं के साथ ही पुरुषों को भी ख़ूबसूरती की जरूरत होती हैं। इसलिए आज हम पुरुषों के लिए कुछ ऐसे घरेलु फेसपैक बताने जा रहे हैं जो पुरुषों के चहरे पर ग्लो लाने में आपकी मदद करते हैं। तो आइये जानते हैं इन फेसपैक के बारे में।

* मिल्क फेसपैक

दूध का फेस पैक प्राकृतिक होता है जो त्वचा की गहराईयों में जाकर डेड स्किन को रिकवर करता है। और त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है। इसके अलावा बंद रोम छिद्रों को भी दूध में मौजूद गुण खोल देते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में कच्चा दूध रखें और रूई या रेशमी कपड़े को उसमें भिगोकर चेहरे पर लगा दें। और कम से कम पंद्रह मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें। कुछ दिनों तक इस उपाय को करने से आपको फर्क महसूस होने लगेगा। आपकी त्वचा में ग्लो भी आने लगेगा।

* पपाया फेसपैक

पुरूषों की त्वचा के लिए पपीते से बना हुआ पेस्ट बहुत ही फायदेमंद होता है। पीते को काटकर उसे मसल लें और उसका पेस्ट बना लें। अब उसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच दूध को डालकर अच्छी तरह से घोल लें। अब इस फेस पैक को दोनों हाथों से अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। और दस मिनट तक सूखने के बाद पानी से अपना चेहरा धो लें। इस उपाय से डेड स्किन निकती है। और चेहरा साफ होने के साथ साथ उसमें निखार भी आता है। बेहतर परिणाम के लिए सप्ताह में तीन दिन इस उपाय को जरूर करें।

beauty tips,mens face,mens beauty tips,special facepack ,ब्यूटी टिप्स, पुरुषो का चेहरा, पुरुषो की सुन्दरता, पुरुषों के ब्यूटी टिप्स, खूबसूरत चेहरा

* बनाना फेसपैक

केले का फेस पैक भी पुरूषों की बेजान त्वचा में जान डाल देता है। केले में मौजद गुण त्वचा की गहराईयों में जाकर काम करते हैं। गुलाब जल में केले के पेस्ट को मिलाकर चेहरे पर लगा लें। और इसे थोड़ी देर तक सूखने दें। बाद में पानी से अपना चेहरा धो लें। इस तरह केले से बना फेस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा से दागए धब्बे और पिंपल साफ हो जाते हैं। साथ ही साथ चेहरे की गंदगी भी आसानी से निकल जाती है।

* मुल्तानी मिट्टी फेसपैक

मुलतानी मिट्टी से बना फेस पैक पुरूषों की त्वचा का फिर से जंवा और सुंदर बना सकता है। गुलाब जल को मुलतानी मिट्टी में डालकर पेस्ट बना लें और इसे पूरे चेहरे पर लगा लें। कुछ देर बाद चेहरा पानी से धो लें। आप यदि इस उपाय को रोज करते हो तो आपको खुद ही अपनी त्वचा पर फर्क दिखने लगेगा। मुलतानी मिट्टी आपके चेहरे को मुलायम और चमकदार बना देगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com