पिचके गाल घटाते है आपकी सुंदरता, गोल-मटोल बनाए इन आसान उपायों की मदद से

By: Ankur Sat, 20 Oct 2018 5:40:37

पिचके गाल घटाते है आपकी सुंदरता, गोल-मटोल बनाए इन आसान उपायों की मदद से

हर लड़की चाहती है कि वह सुन्दर दिखे और इसके लिए वह कई चीजों पर ध्यान देती हैं। अट्रैक्टिव दिखाने के लिए लडकियाँ अपनी आँखों और होंठों की बहुत देखभाल करती हैं और उन्हें सुन्दर बनाती हैं। लेकिन अगर आपका चेहरा अर्थात गाल पिचके हुए हो तो आपकी साड़ी मेहनत बेकार हो जाती हैं। क्योंकि पिचके गाल आपकी सुंदरता को कम करते है और इनपर अच्छे से मेकअप भी नहीं हो पाता हैं। ऐसे में जरूरत होती है गोल-मटोल गाल की। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं, जिनकी मदद से गोल-मटोल गाल पाने में आपको सहायता होगी। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

beauty tips,cheeks care,chubby cheeks,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, गालो की देखभाल, गोलमटोल गाल, खूबसूरत चेहरा

* एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल हर तरह की स्किन के लिए अच्छा होता है। इसको लगाने से या पीने से स्किन और हेल्थ प्रॉब्लम्स दूर होती है। चिपके गालों को गोल-मटोल बनाने के लिए एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर 20 से 30 मिनट तक मसाज करें। रोजाना ऐसा करने से चेहरा उभरा हुआ नजर आने लगेगा।

* सेब का पेस्ट

सेब में पाए जाने वाले नैचुरल गुण गालों को हफ्तेभर में गोल और फूला हुआ बना देता है। पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले सेब को बारीक पीस लें, फिर इसे 20 से 30 मिनट तक गालों पर लगाकर रखें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। रोजाना इस पेस्ट को लगाने से आपको फर्क दिखाई देने लगेगा।

* मेथी दाना

मेथी दाने में एंटी ऑक्सीडेंट एवं जरूरी विटामिन्स होते हैं जो चेहरे पर पड़ी बारीक लाइनों को गायब करने के साथ ही त्वचा में कसाव लाता है। मेथी का पेस्ट बनाने के लिए इसको रात में भिगोने के लिए रख दें और फिर इसे गालों पर गाढा करके लगाएं।

beauty tips,cheeks care,chubby cheeks,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, गालो की देखभाल, गोलमटोल गाल, खूबसूरत चेहरा

* गुलाबजल और ग्लिसरीन

गुलाबजल सिर्फ फटी एड़ियों और होंठों को सॉफ्ट बनाने ही नहीं बल्कि गालों को गोल-मटोल बनाने का भी काम करता है। इसको चेहरे पर लगाने से कसावट आती है। गुलाबजल और ग्लिसरीन को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाकर 1 घंटे तक ऐसा ही छोड़ दें। फिर चेहरे से इस पेस्ट को साफ करके गुनगुने पानी से मुंह धो लें।

* खूब सोंए और खूब पानी पीएं

मोटे गाल पाने के लिए खूब सोएं और खूब सारा पानी पीएं। दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पीएं। 8 घंटें सोने और 8 गिलास पानी पीने का असर आपके चेहरे दिखाई देने लगेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com