6 स्मार्ट मेकअप टूल्स से महिलाएं पाए परफेक्ट लुक

By: Ankur Wed, 14 Mar 2018 06:54:27

6 स्मार्ट मेकअप टूल्स से महिलाएं पाए परफेक्ट लुक

वर्तमान समय में लगभग हर महिला फैशन और अपनी सुविधा के चलते अपने साथ कई चीजों को लेकर चलती हैं। जिसमें से सबसे ख़ास होता हैं उनका मेकअप किट। महिलाओं के पास आपको मेकअप किट तो दिख ही जायेगा जो कि महिलाओं की खूबसूरती में बहुत साथ देता हैं। महिलाओं के मेकअप किट में कई चीजों होती हैं, लेकिन कुछ मेकअप टूल्स ऐसे हैं जो कि महिलाओं के बहुत काम के होते हैं और वे उनके मेकअप किट में जरूर होने चाहिए। तो आइये जानते हैं उन मेकअप टूल्स के बारे में जो हर महिला के मेकअप टूल्स में होने चाहिए।

* कॉटन बॉल : एक छोटा सा कॉटन बॉल आपके काफी काम आता है इसलिए हर किसी को इसे अपने पास रखना चाहिए। इसकी मदद से आप टोनर का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आंखो का मेकअप और नेल पॉलिश भी हटा सकते हैं। अगर आप कहीं बाहार हैं तो कॉटन की मदद से चेहरे को साफ भी कर सकते हैं।

* मैग्नीफाइड मिरर : खूबसूरत दिखने के लिए आपके पर्स में हमेशा मैग्नीफाइड मिरर होना जरूरी है। इस मिरर के जरिए आप चेहरे पर मौजूद परेशान करने वाली छोटी से छोटी चीज को भी हटा सकते हैं। इसके अलावा अपने चेहरे के पोर्स को भी आप आसानी से देख सकते हैं। इस तरह के मिरर की मदद से आई मेकअप करना भी आसाना होता है।

makeup essentials,makeup essentials women must own,makeup kit,beauty ,मेकअप टूल्स,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स,कॉटन बॉल,मैग्नीफाइड मिरर

* क्लींजर : बाहर निकलने पर धूल मिट्टी और प्रदूषण से त्वचा की चमक खो जाती है। ऐसे में क्लींजर की मदद से आप कहीं भी अपने चहरे की सफाई कर सकते हैं। दिन में कम से कम दो बार चेहरे को क्लींजर से साफ करें। इससे चेहरे पर 24 घंटे चमक बरकरार रहती है।

* लिपबाम : लिपबाम एक ऐसी चीज है जो ज्यादातर महिलाएं अपने साथ रखती हैं। होठों को मुलायम व खूबसूरत बनाने के लिए इनका प्रयोग करना बेहद जरूरी है। अगर आपके होठ ज्यादा ड्राई होते हैं तो लिप बाम का प्रयोग करना ना भूलें। एक अच्छी क्वालिटी का लिप बाम देर तक आपके होठों सॉफ्ट बनाए रखता है।

* हेयरक्लिप्स : ब्लॉ-ड्राय हेयरक्लिप्स बहुत काम की होती हैं। इनके जरिये किसी भी तरह से हेयर स्टाइल बनाई जा सकती है। इन्हें लगाकर कुछ देर बाल सेट कर लें और फिर हटा दें। इन क्लिप्स से आप अपने ड्रेस टाइट कर सकते हैं या साड़ी भी पिन कर सकते हैं।

* मेकअप ब्रश : मेकअप लगाने के लिए बढ़िया मेकअप ब्रश सेट से जरूरी क्या हो सकता है भला। हर दिन मेकअप करने पास ऐसे पांच ब्रश का सेट होना ही चाहिए। फाउंडेशन ब्रश, ब्लशब्रश, आइशैडो ब्रश, ब्लेंडिंग ब्रश और पाउडर ब्रश।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com