चाहते है चेहरे की ख़ूबसूरती दिनभर रहे बरकरार, करें इन चीजों का इस्तेमाल

By: Ankur Thu, 18 Oct 2018 5:37:47

चाहते है चेहरे की ख़ूबसूरती दिनभर रहे बरकरार, करें इन चीजों का इस्तेमाल

हर लड़की चाहती है कि उसे जब भी कोई देखे उसके चेहरे की ख़ूबसूरती बनी रहे। लेकिन ऐसा करना मुश्किल होता हैं, क्योंकि आप जब सुबह-सुबह घर से निकलते हैं तो समय के साथ-साथ धुल-मिटटी और प्रदूषण के चलते चेहरे की त्वचा डल होने लगती हैं और ख़ूबसूरती गायब होने लगती हैं। ऐसे में आपको जरूरत हैं कुछ ऐसे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने की, जिनकी मदद से आपकी ख़ूबसूरती दिनभर बरकरार रहे और चेहरा चमकता रहें। तो आइये आज हम बताते हैं आपको इन प्रॉडक्ट्स के बारे में।

* BB क्रीम का करें इस्तेमाल

अगर आप चेहरे के दाग-धब्बों को हटा कर फ्लॉलेस लुक पाना चाहती है तो आप फाउंडेशन की अपेक्षा BB क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकती है। इसे आप मॉइश्चराइज़र के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर अप्लाई करें।

* फेस पाउडर

ऑयली स्किन के लिए फेस पाउडर का बहुत महत्व है। आप इसे क्रीम लगाने के बाद ही अप्लाई करें। यह आपको मैट लुक देगा। इसे आप मेकप किट में जरूर जगह दें।

beauty tips,skin care tips,face beauty,products  for beauty ,ब्यूटी टिप्स, त्वचा की देखभाल, चेहरे की खूबसूरती, सुंदरता के लिए सामान

* आंखो की ब्यूटी के लिए अपनाएं काजल

आप आंखो को बड़ा दिखाने के साथ इसमें ब्राइटनेस लाने के लिए काजल का भी इस्तेमाल कर सकती है। आप अपनी पसंद के हिसाब से पसंद के हिसाब से कलर्ड काजल का भी इस्तेमाल कर सकती है।

* मस्कारा

घनी और लंबी पलको के बिना आंखो की खूबसूरती अधूरी लगती है इसलिए आप अपनी पलको पर मस्कारा जरूर लगाएं। यह लगाने में भी काफी आसान है और इसे लगाने में समय भी नहीं लगता। कुछ ही मिनटों में यह आपकी पलको को घना और लंबा बना देता हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com