गर्मियों में मेकअप करते समय रखें इन खास बातों का ध्यान #Beauty Tips

By: Ankur Thu, 22 Mar 2018 2:08:29

गर्मियों में मेकअप करते समय रखें इन खास बातों का ध्यान #Beauty Tips

गर्मियों के आते ही लोगों को स्वास्थ्य और त्वचा सम्बन्धी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। वहीँ दूसरी ओर महिलाओं को सबसे ज्यादा चिंता अपने लुक की रहती हैं, क्योंकि गर्मियों के दिनों में तपती धुप और पसीना उनके चहरे की चमक को फीकी कर देता हैं। महिलाओं के द्वारा किया गया मेकअप भी पसीने की वजह से उनके लुक को वह चमक नहीं दे पाता। इसलिए गर्मियों के दिनों में मेकअप करते समय कुछ सावधानी बरतने की आवश्यकता होती हैं, जिससे आपका मेकअप खराब ना हों और आपके चेहरे की सुन्दरता बनी रहें। तो आइये जानते हैं गर्मियों में मेकअप करते समय ध्यान रखी जाने वाली बातों का।

* मेकअप प्रोडक्ट वॉटर प्रूफ : गर्मियों में हमेशा यह कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट वॉटर प्रूफ हों। वॉटर-प्रूफ लिपलाइनर, आईलाइनर और मस्कारा का इस्तेमाल करने से यह पसीने में जल्दी नहीं बहते हैं।

make up tips,beauty tips,skin care tips,summer beauty tips ,मेकअप टिप्स,ब्यूटी टिप्स,ब्यूटी,गर्मियों में मेकअप

* फाउंडेशन डॉट में लगाएं : मेकअप में फाउंडेशन लगाने में कोई गड़बड़ी न करें। इससे गलती से भी हथेली से न रगडें। इसे पहले डॉट में लगाएं। फिर अंगुलियों की मदद से चेहरे की स्किन से मिलाएं और एक सामान लगाएं।

* प्राइमर का इस्तेमाल करें : प्राइमर थोड़ा महंगा होता है, परन्तु यदि गर्मियों में भी यदि आप अपने मेकअप को बिलकुल सही रखना चाहते है तो आपको प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, चाहे आपकी त्वचा ड्राई या या ऑयली ये सभी को पसीने से सुरक्षित रखता है, और आपको सिलिकॉन वाले प्राइमर का ही इस्तेमाल करना चाहिए, इसके कारण आपका मेकअप अपनी जगह से नहीं हटता है।

* जैल आई लाइनर : गर्मियों में जितना हो सकें आपको लिक्विड आई लाइनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, बल्कि आप जैल आई लाइनर का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि यह उसकी तुलना में ज्यादा लम्बे समय तक टिका रहता है, और फैलता भी नहीं है।

* कंसीलर : सबसे पहले कंसीलर का प्रयोग करें। इससे चेहरे के सारे दाग-धब्बे छुप जाते हैं और त्वचा साफ नजर आती है। ध्यान रखें इसे लगाने से पहले चेहरे पर आईसिंग कर लें। इससे पसीना नहीं आएगा। इसके बाद नाक, चिन और जॉ लाइंन के आस-पास की त्वचा पर कॉम्पेक्ट लगाएं।

* ब्लशऑन
: गर्मियों में पावडर ब्लशर का प्रयोग करें। ब्लशर अपनी स्किन के अनुसार गुलाबी या लाइट ब्राउन कलर का लगाएँ। लाइट समर लुक के लिए मेकअप को बिल्कुल सिंपल रखें। सिर्फ अपने ऊपर के गालों पर ब्लश लगाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com