जान लें मेकअप से जुड़े ये 5 सीक्रेट्स, आप खुद बन जाएंगी मेकअप आर्टिस्ट
By: Ankur Fri, 19 Oct 2018 9:43:32
आपने बॉलीवुड की एक्ट्रेस को देखा होगा कि किस तरह से हमेशा उनके मेकअप आर्टिस्ट उनके साथ रहते हैं और उनका मेकअप करते हैं। इन्हीं एक्ट्रेस की तरह आम महिलाऐं भी खूबसूरत दिखना चाहती हैं और बेदाग़ त्वचा की मालकिन बनना चाहती हैं। इस ख़ूबसूरती को पाने के लिए आज हम आपके लिए कुछ मेकअप टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप खुद अपनी मेकअप आर्टिस्ट बन सकती हैं और खूबसूरत चेहरा पा सकती हैं। तो आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में।
* डार्क सर्कल्स के लिए लिक्विड कंसीलर
यदि आप डार्क सर्कल्स और अंडर-आई बैग्स की समस्या से परेशान हैं तो समय आ गया है कि अब पीच-बेस्ड लिक्विड फाउंडेशन लगाएं। येलो बेस्ड कंसीलर का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह आपकी आंखों के नीचे के हिस्से को और गाढ़ा कर देगा, साथ ही आंखों को नीरस और बुझा-बुझा सा दिखाएगा। कंसीलर को सेट करने के लिए लूज़ पाउडर से फिनिश करना न भूलें।
* डार्क स्पॉट्स के लिए क्रीम कंसीलर
क्रीम बेस्ड कंसीलर्स गहरे दाग को छुपाने के लिए बिलकुल सही हैं, क्योंकि ये गाढ़े होते हैं और अच्छा कवरेज प्रदान करते हैं। गहरे हिस्से में ब्रश से कंसीलर लगाएं। हाइलाइट करने के लिए थोड़ा-सा लिफ्टिंग कंसीलर थपथपाएं। गीले स्पॉन्ज से लूज़ पाउडर ब्लेंड करें।
* मुंहासे के लिए कंसीलर पेंसिल
चेहरे पर कोई मुंहासा दिखे तो उस जगह का हलके हरे रंग का कंसीलर लगाएं। मुंहासों और उनके दा$ग पर कंसीलर पेंसिल सबसे बेहतरीन काम करता है।
* होंठों के किनारे काले घेरे के लिए व्हाइट कंसीलर
डार्कनेस को कंसील करने के लिए ब्रश की मदद से होंठों के चारों ओर व्हाइट कंसीलर का इस्तेमाल करें। यह लिप कलर के लिए अच्छा बेस तैयार करता है। अपनी रंगत से मिलता-जुलता फाउंडेशन ही लगाएं।
* वेन्स प्रॉब्लम्स के लिए पेंसिल कंसीलर
फाउंडेशन से त्वचा को एकसार करें। जहां पर त्वचा ज्य़ादा रूखी हो, वहां पेंसिल कंसीलर थपथपाएं। रिंग फिंगर की मदद से धीरे-धीरे कंसीलर को ब्लेंड करें। त्वचा की रंगत को एकसमान बनाने के लिए एक परत हलके रंग के फाउंडेशन का लगाएं। लूज़ पाउडर में गीला स्पॉन्ज डुबोकर लुक को फिनिश करें।