बढ़ती उम्र में त्वचा का ढीलापन है एक आम समस्या, इन घरेलू तरीकों से पाए इससे निजात

By: Megha Wed, 15 Aug 2018 6:22:06

बढ़ती उम्र में त्वचा का ढीलापन है एक आम समस्या, इन घरेलू तरीकों से पाए इससे निजात

बेदाग और सुंदर त्वचा पाना हर महिला की ख्वाइश होती है। ऐसे में जब चेहरे की त्वचा ढीली पड़ने लग जाये तो यह आपकी बढती उम्र के चिन्ह होते है जो धीरे धीरे नजर आने लगते है। यह निशान या चिन्ह चेहरे या पेट आदि पर नजर आ सकती है। ऐसा जरूरी नही की आपकी उम्र बढ़े तभी यह समस्या उत्पन्न होती है। इसका सबसे बड़ा कारण बदलती जीवन शैली है जिसके चलते ही त्वचा ढीली पड़ जाती है। ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे त्वचा के ढीलेपन को कम करने के तरीके के बारे में, तो आइये जानते है इस बारे में ...

* एलोवेरा की पत्तियों में से जैल निकाल लें और उसे चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद हल्के गरम पानी से धो लें। इस विधि को कई हफ्तों तक आजमाए।

* नींबू में विटामिन सी होता है जो शरीर में कोलेजेन का निर्माण करता है। इससे त्‍वचा में लचीलापन आता है। नींबू के रस को चेहरे तथा गर्दन पर लगा कर 10 मिनट छोड़ दें और फिर पानी से चेहरे को साफ कर लें।

loose skin,beauty tips,simple beauty tips,quick beauty tips ,स्किन को टाइट,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स

*खीरा एक अच्छा स्किन टोनर है खीरे का रस निकाल कर चेहरे पर लगाएं और जब यह सूख जाए तो चेहरे को धो लें। रोज एक बार इस विधि को करें।

*चंदन की पेस्ट चेहरे पर लगाने स डेड स्किन हटती है और चेहरे को टाइट बनाता है। इसके साथ ही यह चेहरे पर गहरे धब्बे और तेल को हटाने में मदद करता है।


*दिनभर में ज्‍यादा से ज्‍यादा पानी पीने से आपके चेहरे पर ग्‍लो तो आएगा ही इसके साथ ही त्‍वचा में निखार भी आएगा। पानी पीने से त्‍वचा में भी कसाव आता है। इससे आपके शरीर में डिहाईड्रेशन नहीं होगा और त्‍वचा दमकती रहेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com