कहीं आपकी खूबसूरती पर भारी ना पड़ जाए ज्यादा देर तक लगा फेसमास्क

By: Ankur Tue, 19 May 2020 6:23:15

कहीं आपकी खूबसूरती पर भारी ना पड़ जाए ज्यादा देर तक लगा फेसमास्क

चहरे की सुंदरता को पाने के लिए महिलाएं कई जतन करती हैं। खासतौर से इन गर्मियों के दिनों में महिलाएं त्वचा का अच्छे से ख्याल रखती हैं। इसके लिए महिलाऐं फेसमास्क का उपयोग भी करती हैं ताकि त्वचा कि गंदगी को दूर किया जा सकें। लेकिन जरा संभलकर कहीं आपका फेसमास्क आपकी खूबसूरती के लिए भारी ना पड़ जाए। जी हाँ, अक्सर महिलाऐं सोचती हैं फेसमास्क ज्यादा देर तक लगाए रखेंगी तो ज्यादा खूबसूरती मिलेगी। लेकिन असल में होता इसका उल्टा है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कसी तरह ज्यादा देर तक फेसमास्क लगाए रहने से त्वचा को नुकसान होता हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,facemask,facemask side effect,skincare tips,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, फेसमास्क, फेसमास्क के नुकसान, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत त्वचा

त्वचा की नमी खो जाती है

हर किसी की त्वचा में कुछ नेचुरल ऑयल होते हैं जो इसे कुदरती रूप से मॉइश्चराइज रखते हैं। यह ऑयल त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए ज़रूरी है, लेकिन आप यदि अधिक देर तक फेसमास्क लगाकर रखती हैं, तो यह नेचुरल ऑयल स्किन से निकल जाते हैं और आपके पोर्स अधिक ऑयल निकावने लगते हैं, जिससे त्वाचा का पीएच बैलेंस बिगड़ जाता है और आपकी त्वचा लाल हो सकती है।

ड्राई स्किन वालों के लिए नुकसानदायक

जिन लोगों की स्किन ड्राई है यदि वह बहुत देर तक फेसमास्क लगाए रखते हैं तो उसे उतारते समय बहुत खिंचाव और दर्द महसूत होता है साथ ही इससे स्किन भी डैमेज हो सकती है। इसलिए फेसमास्क लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसे उतनी ही देर लगाए जितना की बोला गया है।

beauty tips,beauty tips in hindi,facemask,facemask side effect,skincare tips,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, फेसमास्क, फेसमास्क के नुकसान, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत त्वचा

एलर्जिक रिएक्शन

जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव है उन्हें स्किन के एक छोटे से हिस्से पर मास्क लगाकर पहले टेस्ट कर लेना चाहिए, क्योंकि यदि बिना टेस्ट के आप पूरे चेहरे पर मास्क को लंबे समय तक लगाकर रखती है तो चेहरे पर मुहांसे और रैशेज आ सकते हैं। यदि मास्क का ट्रायल करते समय ही त्वचा में जलन महसूस होने लगे, तो तुरंत उस हिस्से को पानी से धो लें।

स्किन इरिटेशन

कुछ होममेड फेसमास्क से तो किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, लेकिन स्किन पर किस चीज़ को कितनी देर तक लगाए रखना है इस संबंध में जो मास्क लगाने के नियम है उसका पालन करें। मसलन आपको यदि दही-बेसन मास्क आधे घंटे तक ही लगाने के लिए बोला जा रहा है, तो उसे एक घंटे तक लगाकर न रखें। जहां तक बाजार में मिलने वाले मास्क का सवाल है तो उसमें कई तरह के केमिकल मिक्स होते हैं जिससे अधिक समय तक लगाए रखने से त्वचा में जलन (इरिटेशन) की समस्या हो सकती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com