50 की उम्र में भी आप रख सकते है अपने होठों का ख्याल इन टिप्स की मदद से

By: Megha Mon, 20 Aug 2018 2:34:38

50 की उम्र में भी आप रख सकते है अपने होठों का ख्याल इन टिप्स की मदद से

होठ चेहरे की सुन्दरता को बढ़ाने में सहायक होते है। जिस तरह आपकी उम्र बढती है उसी तरह इनकी भी बढती है। बढती उम्र आपके चेहरे की सुन्दरता को छीन ही लेती है साथ ही होठो की भी सुन्दरता को खत्म कर देती है। हमारे होठ कोलेजन के बने होते है, और उम्र बढने के साथ साथ कोलेजन का उत्पादन कम होने लगता है। जिससे आपजे होठो पर लाइन आने लग जाती है। फटे, बेरुखे, खरब होठ हमारी खूबसूरती में ग्रहण का काम करते है। ऐसे में आज हम आपको होठो की झुर्रिय कम करने के तरीको के बारे में बतायेंगे, तो आइये जानते है बारे में...

* हफ्ते में एक बार होठों को नेचुरल तरीके से एक्सफोलिएट करें, ताकि त्वचा की मृत कोशिकाएं हट जाएं। शक्कर में शहद की कुछ बूंदें मिलाकर थोड़ी देर होठों पर लगाएं। थोड़ी देर बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए होठों को साफ करें। फिर अच्छी क्वालिटी का लिप बाम लगाएं।

* पिगमेंटेशन की समस्या गंभीर है और उनका रंग काफी डार्क हो चला है तो स्क्रबिंग के लिए पपीते के गूदे में जरा सा रवा और शहद की कुछ बूंदें मिलाकर पेस्ट बनाएं। उसे होठों पर तीन-चार मिनट तक लगाने के बाद हल्केहाथों से साफ करें। इसके बाद लिप बाम लगाएं।

lips wrinkles,lips mask,lips care,home remedies,beauty,beauty tips,quick beauty tips,simple beauty tips ,होठो ,होठो का ख्याल,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स

* लिपस्टिक लगाने से करीब 15 मिनट पहले एसपीएफ युक्त लिप बाम लगाएं। अगर एसपीएफ युक्त लिप बाम उपलब्ध नहीं है तो होठों पर सनस्क्रीन भी लगा सकती हैं। कई बार लिपस्टिक व सूरज की हानिकारक किरणें पिगमेंटेशन व होठों को नुकसान पहुंचाने के लिए जिम्मेदार होती हैं, इसलिए ऐसा करना जरूरी है।

* बेहतर होगा कि अपनी स्किन टोन से मिलता-जुलता लिप कलर चुनें। न्यूड लिप कलर से आउटलाइन देने व पिगमेंट्स वाले हिस्से पर उसे लगाकर होठों को ईवन टोन करने के बाद आपको लिप कलर लगाना चाहिए।

* ग्लॉसी शेड के बजाय लंबे समय तक टिकने वाली मैट फिनिश की लिपस्टिक बेहतर रहेगी आपके लिए। अगर आपके होंठ ज्यादा डार्क हैं तो पहले स्किन टोन मैच करता लिप कलर लगाएं- उसके बाद अपनी पसंद का शेड लगा सकती हैं। इससे लिप कलर सेट हो सकेगा और होंठ ईवन टोन लगेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com