अगर चाहते है करीना जैसी कोमल त्वचा तो अपनाइए यह 7 आसान नुस्खे

By: Kratika Fri, 18 Aug 2017 1:21:29

अगर चाहते है करीना जैसी कोमल त्वचा तो अपनाइए यह 7 आसान नुस्खे

शायद हर लड़की के लिए अपने लिए परफैक्‍ट मेकअप प्रॉडक्‍ट चुनना बड़ा थकाऊ और मु‍श्किल काम होता होगा। और ऐसे में अगर आपको अपनी पसंद का ब्रांड, कलर, प्रॉडक्‍ट मिल जाए तो फिर आपका मन उसे रोज़ लगाने का करता है। पर क्‍या आप जानते हैं कि कुछ मेकअप प्रॉडक्‍ट्स ऐसे होते हैं जिन्‍हें रोज़ लगाने से आपको नुकसान हो सकता है। रोज़ाना इन चीज़ों का इस्‍तेमाल आपकी त्‍वचा और बालों की सेहत को बहुत बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है।इसीलिए हम आज बताने जा रहे है कुछ ऐसे आसान उपाय जिनसे निखर उठेगी आपकी त्वचा और खर्च भी नही आएगा –

how to make face fair and clean,beauty tips,beauty tips in hindi,tips to make face fair

#टमाटर – टमाटर में भरपूर मात्र में एन्टी ऑक्सीडेंट होता है और त्वचा में निखार लाने वाले तत्व मौजूद होते है अगर हो सके तो निम्बू की कुछ बूँद के साथ सप्ताह में कुछ दिन चहरे पर लगाए, रोज टमाटर खाने से भी फायदा होगा।

#नींबू – त्वचा में निखार लाने के लिए तो लेमन राजा है चाहे फुंसी या मुँहासे ठीक करना हो चाहे डार्क छिद्र हटाने हो या गोरा होना हो नींबू हर समस्या का समाधान है। गुलाब जल में कुछ बूँद निम्बू की मिलकर चहरे पर लगाये और कुछ समय बाद धो लें रोज ऐसा करने से चेहरा दमकने लगता है।

# गाजर :- रंग निखारने में गाजर भी महत्वपूर्ण है। रोज सुबह गाजर का जूस पीने से धीरे धीरे रंग निखरने लगता है और चहरे पर रौनक आ जाती है।

#सौंफ :- सौंफ खून साफ़ करती है रोज खाना खाने के बाद कुछ मात्र में सौंफ खाने से खून साफ़ होता है और स्किन पर निखार साफ़ दिखने लगता है कोई मुंहासे नहीं होते। पानी ज्यादा से ज्यादा पिए जिससे पेट साफ़ रहेगा और खून भी साफ़ रहेगा तो चहरे पर निखार आना स्वभाविक है।

# हल्दी:-हल्दी में दूध या मलाई मिलकर और चाहे तो आटा या बेसन भी मिलाकर चेहरे पर लगाये और 15 मिनट बाद धो लें।

#एलोवेरा :- एलोवेरा जेल बाजार में भी उपलब्ध है या आपके आस पास पौधा हो तो उसका रस चहरे पर लगाये त्वचा एकदम निखरी रहेगी और जान आएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com