सेहत के साथ निखरी त्वचा भी देता है अनार, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

By: Megha Mon, 22 Oct 2018 5:33:27

सेहत के साथ निखरी त्वचा भी देता है अनार, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

अनार खाना सभी को पसंद होता है और इसका सेवन करने से सेहत को लाभ भी मिलता है। यह बात तो सभी जानते है, लेकिन बहुत कम लोग ही ये जानते है की अनार सेहत ही नही बल्कि त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल अगर फेस स्क्रब के रूप में किया जाये तो यह त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नही है। महिलाओं के लिए तो वैसे भी उनके चेहरे की त्वचा की देखभाल बहुत जरूरी होती है। ऐसे में आपकी हर परेशानी का हल है अनार फेस स्क्रब। आज हम आपको अनार फेस स्क्रब के माध्यम से चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के बारे में बतायेंगे, तो आइये जानते है इसको बनाने की विधि के बारे में।


* अनार स्क्रब बनाने के लिए सामग्री

-कोकोनट ऑयल- 1 1/2 टीस्पून चम्मच
-शुगर- 1/2 टीस्पून
-अनार के दाने-5 टेबलस्पून चम्मच
-मलाई- 2 टीस्पून

beauty tips,skin care tips,pomegranate scrub ,ब्यूटी टिप्स, त्वचा की देखभाल, अनार फेस स्क्रब, खूबसूरत त्वचा

* बनाने का तरीका

अनार का स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले 1/2 टीस्पून शुगर को अच्छे से पीस लें। फिर उसमें 5 टेबलस्पून चम्मच अनार के दानों को क्रश करें। अब एक कटोरी में सारी सामग्री मिला लें। इस तरह आपका स्क्रब बनकर तैयार है।


इस स्क्रब का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से अच्छे धो लें। अब हल्के हाथों से गर्दन और चेहरे पर सर्कुलर मोशन में 10 मिनट तक मसाज करें। अनार के स्क्रब लगाने से डेड स्किन आसानी से निकल जाएगी और चेहरे पर ग्लो आएगा। हफ्ते में 3 बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com