ब्लैकहैड की समस्या से छुटकारा दिलाएँगे, होम मेड फेस मास्क

By: Megha Mon, 10 Sept 2018 4:38:51

ब्लैकहैड की समस्या से छुटकारा दिलाएँगे, होम मेड फेस मास्क

बेदाग और चमकती हुई त्वचा के लिए बहुत सी महिलाये पार्लर जाकर फेशियल करवाती है। धुल, मिटटी और प्रदुषण की वजह से हमारी त्वचा को बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। फिर चाहे वो मुंहासे, डार्क स्पॉट, वाइटहेड्स, या ब्लैक हेड्स की समस्या हो। ऐसे में अगर आपको ब्लैक हेड्स की समस्या है और आप इससे छुटकारा पाना चाहती है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे फेस मास्क के बारे में बतायेगे जिसकी मदद से आपको घर बेठे ही ब्लैक हेड्स की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा। तो आइये जानते है इस बारे में.....



* ब्लैकहैड से निजात पाने का सबसे आसान और अच्छा तरीका है ओटमिल और शहद का पेस्ट इस पेस्ट को आप अपने चेहेर पर लगा लें और दस मिनट के लिए इसे सूखने के लिए छोड़ दें,उसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इस फेसपैक को एक सप्ताह में कम से कम तीन बार अवश्य इस्तेमाल करें। ऐसा करने से ब्लैकहैड्स से आसानी से निजात मिल जाएगा।


* एक कप पपीता में आधा कप सूखा ओटमील मिला लें। इसके बाद इसमें चुटकी भर हल्दी मिला लें और अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और दस मिनट के लिए सूखा लें। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर होता है जो त्वचा को साफ करता है। इसके सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। बेहतर परिणाम के लिए आप इस फेसपैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कर सकती हैं।

beauty tips,face mask,beauty tips,for black heads,face,face beauty ,होम मेड फेस मास्क , जामून और नींबू, चने का आटा और दूध, ओटमिल और शहद, पपीता, ब्यूटी टिप्स, चहरे की सुन्दरता, फेसपैक, फेस मास्क

* जामून और नींबू का यह फेसपैक काफी अच्छा होता है, इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर होने वाले ब्लैकहैड्स हट जाते हैं। ताजे जामून और नींबू को मिक्स कर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। इसके बाद आप इसे लगभग दस मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से इसे धो लें। नींबू में विटामिन सी होता हैं, जो त्वचा में होने वाले ब्लैकहैड्स को हटाने में मददगार होता है। आप इस प्रक्रिया को एक सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं। इस फेसपैक को इस्तेमाल करने से आपको हर तरह की परेशानी से निजात मिल जाता है।

* चने का आटा और दूध को मिक्स कर काफी लंबे समय से इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए आपको एक चम्मच शहद, आधा कप दूध में एक कप चने का आटा मिलाना होगा। इसके बाद इन्हें अच्छे से मिक्स कर दें और चेहरे पर लगा लें। जब एक बार आपका चेहरा सूख जाएं तो इसे साफ पानी से धो लें। इस उपचार को सप्ताह में एक बार अवश्य इस्तेमाल करें, ऐसा करने से ब्लैकहैड्स से निजात मिल जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com