इन आसान तरीकों से घर में ही करें अपने बालों को सीधा

By: Ankur Tue, 19 Dec 2017 1:27:15

इन आसान तरीकों से घर में ही करें अपने बालों को सीधा

महिलाओं की सुन्दरता में निखार लाते हैं उनके बाल। स्ट्रैट बालों का चलन हमेशा रहता हैं और हर पहनावे पर सूट करता हैं। इसके अलावा स्ट्रैट बालों की देखभाल करना बहुत ही आसान होता हैं। हर कोई चाहता हैं कि उनके बाल स्ट्रैट हो और अपना निखार लाते रहे। वेसे तो बालों को स्ट्रैट करने के कई उत्पाद बाजार में उपलब्ध होते है लिकिन इनमें केमिकल होने की वजह से ये बालों को नुकसान भी पहुंचाते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे बालों को स्ट्रैट करने के लिए किये जाने वाली कुछ घरेलू उपायों (Natural Hair Straightening) के बारे में।

* हॉट ऑयल ट्रीटमेंट :

हर रोज बालों में गर्म तेल अप्लाई करने से बाल बहुत जल्दी सीधे हो जाते हैं। साथ ही इनमें नमी भी बनी रहती है। गर्म तेल बालों की ऐंठन और कर्ल को सीधा करने का काम करता है। अगर आपके पास नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या फिर बादाम का तेल है तो उसी का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप तिल के तेल का भी प्रयोग कर सकती हैं।

* दूध :

दूध बालो के लिए वरदान माना जाता है इसके उपयोग से आपके बालो को वे सभी आवश्यक तत्व मिल जाते है जिनकी उन्हें आवश्यकता होती है क्योकि दूध में कई तरह के पोषक तत्व पाएं जाते है। इसके लिए एक बोतल में दूध डालिये और उसमे थोड़ा सा पानी मिलाइये। पानी मिलाने के पश्चात एक स्प्रे की मदद से बाल धोने से पूर्व दूध को अपने बालो की लंबाई में लगाए। कुछ देर लगे रहने दे और बाद में शैम्पू की मदद से बालों को धो लें। ऐसा करने से आपके बालों में चमक आने लगेगी और वे सीधे होने लगेंगे।

hair straightening tips,hair straightener,best hair straightener,hair smoothening at home,permanent hair straightening at home,best way to straighten hair,natural hair straightening products,best hair straightening treatment,home tips to make hair straight,beauty tips,beauty tips for hair ,बाल,हॉट ऑयल ट्रीटमेंट,दूध,स्ट्रैट बाल,ऑलिव ऑयल,बादाम का तेल

* मुल्तानी मिट्टी :

1 अंडा और 5 चम्मच चावल के आटे में 1 कप मुल्तानी मिट्टी को अच्छी तरह मिला ले। अब एक बडे़ दातों वाली कंघी ले कर बालों को अच्छे से झाड़ लें। फिर बालों में यह पेस्ट लगाएं और बालों को सीधा रखने की कोशिश करें। इस पेस्ट को बालों में 40 मिनट तक लगा रहने दे उसके बाद बालों को सादे पानी से धो लें। इस पेस्ट का प्रयोग हर दूसरे दिन करें। ऐसा करने से पहले बालों में एक रात पहले तेल लगाएं। इससे आपके बाल स्ट्रेट होने लगेंगे तथा मजबूत भी होंगे।

* अंडा :

अंडा बालों में कंडीशनर का काम करता है जबकि जैतून का तेल और पोषण प्रदान करता है। यदि इन दोनों गुणकारी पदार्थो को एक साथ मिलाकर बालों में लगाया जाए तो इसके क्या कहने। जब आपके बालों को पूर्ण पोषण और कंडीशनर एक साथ मिलता है तो वे अपने आप ही सीधे हो जाते है। इसके लिए 2 अंडो का पिला भाग निकाल कर उसमे तेल मिलाए। अच्छी तरह से मिलाने के बाद इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं। 1 घंटे सूखने के लिए छोड़ देने के पश्चात् बालो को धो दें। लेकिन एक बात का ध्यान रखे बालो से अंडे की बदबू को निकालने के लिए शैम्पू का प्रयोग अवश्य करें। ऐसा करने से आपके बाल सीधे हो जाएंगे।

* एलोवेरा :


एलोवेरा के इस्तेमाल से भी बालों को स्ट्रेट किया जा सकता है। इसके साथ ही ये बालों को मॉइश्चराइज करने का भी काम करता है। आधा कप एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑयल आपस में मिला लें। इस मिक्सचर से बालों पर अच्छी तरह मसाज कर लें। हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें। बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए। उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com