सिर में खुजली की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा, इन घरेलू नुस्खों से पाएं मिनटों में राहत

By: Ankur Fri, 05 Oct 2018 5:49:06

सिर में खुजली की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा, इन घरेलू नुस्खों से पाएं मिनटों में राहत

अक्सर देखा गया हैं कि पसीने और प्रदूषण के चलते बालों में रूखापन आ जाता हैं और खुजली होने लग जाती हैं। कई बार तो नहाने और बाल धोने के बाद भी खुजली की समस्या बनी रहती हैं। यह समस्या सभी के सामने शर्मिंदा होने पर मजबूर कर देती हैं। इसलिए इसका जितना जल्दी इलाज किया जाए उतना अच्छा हैं। इसके लिए जरूरी नहीं कि आप बाजार से उत्पाद खरीदें, बल्कि आप घरेलू नुस्खों की मदद से भी सिर में खुजली से मिनटों में राहत पा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

* गेंदे के फूल का प्रयोग

समस्या से बचने के लिए महंगे उत्पादों को इस्तेमाल करने की बजाय आप गेंदे के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। गेंदे के फूल हानिकारक मुक्त कणों के खिलाफ रक्षा में मददगार फलकोनोइड्स की उच्च मात्रा होती है। इसके अलावा गेंदा का फूल एंटी-इंफ्लेमेंटरी, एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुणों के लिए जाना जाता है। यहां सिर में खुजली दूर करने के लिए इसके इस्तेमाल का तरीका बताया गया है।

* गेंदे का अर्क दूर करेगा खुजली

गेंदा का अर्क तैयार करने के लिए आपको 4 गेंदा के फूल, 500 मिलीलीटर पानी और आधे नींबू की जरूरत होती है। अब अर्क को बनाने के लिए पानी में गेंदे के फूल को मिलाकर कुछ देर के लिए उबालें। फिर इस पानी में नींबू के रस को मिला लें। अर्क तैयार होने के बाद, शैम्पू से पहले इससे अपने स्कैल्प पर अच्छे से मसाज करें। इसके बाद स्कैल्प को रूसी से दूर करने के लिए आप अपने बालों को सेब साइडर सिरके से भी धो सकते हैं। बाद में किसी हल्के शैंपू से बालों को धो कर प्राकृतिक रूप से सूखने दें। बालों में हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से बचें क्योंकि यह खुजली को बढ़ा सकता है। सर्वोत्तम परिणाम पाने के लिए इस अर्क का उपयोग नियमित आधार पर करें। इस उपाय से स्कैल्प सोरायसिस के लक्षणों से छुटकारा पाने में मदद मिलती है।

itchy scalp,home remedies for itchy scalp,home remedies ,सिर में खुजली, बालों का रूखापन, घरेलू नुस्खें, गेंदे का फूल

* अन्य उपाय

प्राकृतिक तेल की मदद से भी सिर की खुजली को दूर किया जा सकता है। ड्राई स्कैल्प में भी खुजली होती है। इसलिए सिर पर टीट्री ऑयल, नारियल का तेल, ऑलिव ऑयल, बादाम का तेल और एवोकाडो तेल को मिक्स करके लगाना चाहिए। जब तक खुजली की समस्या दूर नहीं हो जाती इस उपाय का इस्तेमाल नियमित रूप से करें। इसके अलावा नींबू का रस भी बालों के लिए अच्छा है। सिर पर थोड़ा सा नींबू का रस मले और कुछ मिनटों के बाद बाल धो लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com