महंगे ब्यूटी उत्पादों की बजह इन घरेलू तरीकों से दूर करे आखो के नीचे के काले घेरे
By: Megha Mon, 09 July 2018 09:44:42
आँखे शरीर को वो हिस्सा है जो बेहद ही नाज़ुक और कोमल होती है। आँखों की खूबसूरती आपकी सुन्दरता में चार चाँद लगती है, पर आजकल आँखों के नीचे काले घेरे आने से खूबसूरती ढल सी जाती है। ऐसा तब होता है जब नींद पूरी नही होती है, कंप्यूटर पर लम्बे समय तक काम करने से, शारीरिक या मानसिक तनाव की वजह से भी हो जाते है। इसके लिए दवा लेने से बेहतर है की आप घर पर ही इनका इलाज करे, तो आइये जानते है घर के उपचारों के बारे में...
* नारियल तेल
नारियल तेल त्वचा को नमी और पोषक तत्व प्रदान करता है। जिसके फलस्वरूप काले घेरे कम होते नजर आयेगे। इसके लिए नारियल तेल की कुछ बुँदे ले और फिर इसे आँखों पर लगाये और हल्के हाथ से मालिश करे। यह प्रक्रिया रात को सोने से पहले करे और इसे रात भर के लिए छोड़ दे।
* बेकिंग सोडा
एक कप गर्म पानी लें और इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा डाले और अच्छे से मिला ले। अब इसमें रुई का कपड़ा भिगोएं एवं इसे अपनी आँखों पर 10 से 15 मिनट के लिए रखें। रोज़ाना एक बार इस पद्दति का प्रयोग करने से काफी अच्छे परिणाम मिलते हैं।
* अनानास का उपयोग
इन काले घेरे कपो दूर करने के लिए अनानास का रस भी काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए अनानास के रस चुटकीभर हल्दी मिला ले और और हल्के हाथ से मालिश करे। इससे भी काफी अच्चे परिणाम मिलेंगे।
* आलू का प्रयोग
काले घेरो को हटाने के लिए आलू का प्रयोग भी बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए आलू को पिस ले और इसके रस को रुई की सहायता से आँखों पर लगाये। 15 मिनट रखे और ठंडे पानी से धो ले।