दाढ़ी को जल्दी बढाने के घरेलू उपाय

By: Ankur Wed, 14 Mar 2018 06:32:37

दाढ़ी को जल्दी बढाने के घरेलू उपाय

महिलाओं की साज-सज्जा में तो कई चीजें आ जाती हैं लेकिन वहीँ पुरुषों की साज-सज्जा के लिए बहुत कम विकल्प होते हैं। जिसमें से एक हैं पुरुषों की दाढ़ी अर्थात बियर्ड जो कि किसी भी पुरुष को हेंडसम दिखाने के लिए सही से आना बहुत आवश्यक हैं। क्योंकि कई पुरुषों के दाढ़ी सही से नहीं आ पाती जिसके चलते उनके चहरे का पूरा लुक खराब नजर आता हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जो कि पुरुषों की दाढ़ी को जल्दी बढाने और सही से दाढ़ी आने में सहायक साबित होते हैं। तो आइये जानते हैं दाढ़ी को जल्दी बढाने के उपाय के बारे में।

* दालचीनी और नींबू : दालचीनी के पाउडर में नींबू का रस मिलाकर उसकी पेस्ट बना लें। इस चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धोए और सूती कपड़े से चेहरे को पोंछे। अगर आपकी त्वचा को नींबू से एलर्जी हो तो इसका प्रयोग ना करें। इससे आपकी त्वचा में जलन पैदा हो सकती है। अन्यथा अच्छे परिणाम के लिए सप्ताह में दो बार इसका प्रयोग किया जा सकता है।

* आंवला आयल : तेजी से दाढ़ी बढ़ाने के लिए आँवला बेहद उपयोगी है। दाढ़ी के बाल बढ़ाने और घना करने के लिए रोजाना पंद्रह मिनट आँवले के आयल से चहरे की मसाज करे और उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो ले। चेहरे की मालिश करने पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है जिससे दाढ़ी को उगने के लिए जरुरी पोषण मिलता है।

grow beards,home remedies for beards,beards tips,beauty tips for men,beauty tips,home remedies for beards,beauty ,दाढ़ी,दालचीनी,नींबू,आंवला आयल,घरेलू उपाय,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स

* विटामिन लें : अपने आहार और ब्यूटी प्रोडक्ट में विटामिन बी को शामिल करें। विटामिन बी1, बी6 और बी12 भी बालों को जल्दी बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही रोज बायोटीन का सेवन करें।

* सरसों : सरसों की पत्ती पीस कर इसमें आंवले के तेल की एक से दो बूंदे मिलाकर अपनी दाढ़ी पर लगाए और 15 मिनट बाद चेहरे को धो ले। जल्दी दाढ़ी बढ़ाने के लिए इस नुस्खे को हफ्ते में दो से तीन बार प्रयोग करे।

* नारियल का तेल : करी पत्तों को नारियल के तेल में डालकर उबाल लें जब यह ठंडा हो जाए तो अपनी दाढ़ी की मालिश करें। शेव करने से पहले हमेशा गुनगुने पानी में थोड़ा सा नारियल तेल डालकर चेहरे को अच्छी तरह धो लें।

* शेविंग : शेविंग से भी दाढ़ी बढ़ाने में मदद मिलती है। आपकी दाढ़ी अगर धीरे धीरे आती है तो शेव करना भी एक अच्छा उपाय है। प्राकृतिक तरीके से चेहरे के बाल उगाने के लिए हफ्ते में दो से तीन बार शेविंग करे। उल्टी शेव करना दाढ़ी जल्दी उगाने का एक सरल तरीका है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com