मेकअप से नहीं इन घरेलू तरीकों की मदद से बनाये अपने चेहरे को गुलाबी

By: Megha Fri, 31 Aug 2018 10:37:00

मेकअप से नहीं इन घरेलू तरीकों की मदद से बनाये अपने चेहरे को गुलाबी

चेहरे की सुन्दरता सिर्फ चेहरे पर मेकअप लगाने से आती है। चेहरे को सुंदर बनाने के लिए आँख, होठ, आईब्रो व गालो को सुंदर बनाना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में गुलाबी गालो से आपकी सुन्दरता और भी बढ़ जाती है। मेकअप के माध्यम से गालो को गुलाबी बनाया जा सकता है, लेकिन यह चेहरे को नुकसान भी पहुंचाते है। ऐसे में आज हम आपको गालो गुलाबी बनाने के लिए घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है तो आइये जानते है इस बारे में...

* दो केले को मसल कर पेस्ट बना ले और त्वचा पर 20 मिनट के लिए लगा रहने दे जब यह सुख जाये तब इसे पानी से धो ले। गुलाबी निखार के लिए यह फेस पैक बहुत ही फायदेमंद होता है।

* खीरे का गूदा चेहरे पर लगाने से गुलाबी रंगत आती है और काले धब्बे गायब होते हैं। खीरा त्वचा की रंगत निखारने और उसे एक्सफोलिएट करने का अच्छा माध्यम है।

beauty tips,tips to pink cheek,simple beauty tips,beauty secrets,beauty,quick beauty tips ,गुलाबी गाल,गुलाबी गाल पाने के नुस्खे,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स

* चेहरे को दूध और नींबू के रस से मसाज करें। इससे रक्त संचार बढ़ता है तथा गालों पर गुलाबी रंगत आती है।

* पिसे हुए बादाम के पेस्ट, पिसी हुई गुलाब की पंखुड़ियों, पुदीने के रस तथा शहद को आपस में मिलाएं और चेहरे पर लगाएं।

* हमेशा हलके गर्म पानी से चेहरा धोएं। इससे त्वचा साफ रहेगी और गालों में गुलाबी रंगत आएगी।

* सेब के सिरके में रुई के फाहे डुबोकर गालों पर लगाने से गालों की रंगत गुलाबी हो जाती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com