आपके बालों की चमक को खोने से बचाए, कुछ आसान आयुर्वेदिक उपाय अपनाकर
By: Megha Mon, 24 Sept 2018 12:56:41
महिलाओ की सुन्दरता को बढाने में बालों का विशेष महत्व होता है। ऐसे में बालो में किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न हो तो चिंताजनक स्थिति उत्पन्न हो जाती है। दिन भर धुल मिटटी में रहने की वजह से बालो की चमक तो खोने लगती है, इसी के साथ ही रुसी की समस्या भी बढ़ जाती है। रुसी की समस्या की वजह से बालो में खुजली, बालो का झड़ना, रूखापन जैसी समस्याए उत्पन्न होने लग जाती है। ऐसे में आज हम आपको रुसी को जड़ से खत्म करने के लिए कुछ आयुर्वेदिक उपायों के बारे में बतायेंगे, तो आइये जानते है इस बारे में....
* दही और नींबू के मिश्रण को स्काल्प पर लगाएं और 1 घंटे बाद धो लें। हर दूसरे दिन ऐसा करने से 2 हफ़्तों में रूसी ख़त्म हो जाएगी।
* 1 टीस्पून मेथीदाना को रातभर पानी में भिगोकर रखें। सुबह इसका पेस्ट बनाकर बालों की जड़ों में लगाएं और आधे घंटे बाद बाल धो लें। रूसी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ये आसान घरेलू उपाय ज़रूर आज़माएं।
* किसी भी एंटी डैंड्रफ शैम्पू में 2 एस्प्रीन की गोलियां मिलाकर बाल धोएं। ये रूसी का सफाया करने वाला रामबाण उपाय है। इससे तुरंत रूसी से छुटकारा मिलता है।
* तेल में कपूर डालकर गर्म करें। इससे बालों की जड़ों में 10 मिनट तक मसाज करें। आधे घंटे बाद बाल धो लें। ये आयुर्वेदिक घरेलू उपचार आपको ज़िद्दी डैंड्रफ यानी रूसी से निजात दिलाएगा।
* 1-1 टीस्पून कैस्टर ऑयल, राई का तेल और नारियल के तेल को मिलाएं और इस मिश्रण से बालों की जड़ों में मसाज करें। 3-4 घंटे बाद बाल धो लें। बालों से रूसी ग़ायब हो जाएगी।