चेहरे पर अधिक तेल जमा होने की वजह से होती है ब्लैक हेड की परेशानी, अपनाये ये घरेलू नुस्खे

By: Megha Fri, 31 Aug 2018 12:55:02

चेहरे पर अधिक तेल जमा होने की वजह से होती है ब्लैक हेड की परेशानी, अपनाये ये घरेलू नुस्खे

बेदाग और सुंदर चेहरा पाने की चाहत हर लडकी की होती है। लेकिन गलत खान पान की वजह से चेहरे की खूबसूरती कही खो जाती है। ज्यादा देर धुप में रहने से, पानी की कमी से चेहरे पर ब्लैक हेड की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जो आपकी खूबसूरती में दाग सी बन जाती है। चेहरे पर अधिक तेल होने की वजह से चेहरे पर ब्लैक हेड निकल आते है। ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे घरेलू नुस्खो के बारे में जिनकी मदद से आप इनसे निजात पा सकते है, तो आइये जानते है इस बारे में

beauty tips,tips to remove black heads,beauty,skin care tips,black heads removal,simple beauty tips,quick beauty tips ,ब्लैक हेड,ब्लैक हेड की परेशानी,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स

* ग्रीन एप्पल को पीसकर पेस्ट बना लें और इसे प्रभावित जगह पर लगाएं। सूख जाने के बाद धो दें। ब्लैक हेड्स कम होंगे।
* दालचीनी के पाउडर में थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाएं और जहां ब्लैक हेड्स हैं, वहां लगाएं। इससे ब्लैक हेड्स से छुटकारा मिलेगा।
* हल्दी पाउडर में धनिया की पत्ती को पीसकर लगाएं। ब्लैक हेड्स से मुक्ति पाने का ये एक अच्छा उपाय है।
* ताज़े अंगूर को पीसकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद गरम पानी से धो दें।
* ककड़ी को पीसकर चेहरे पर लगाएं। जब सूख जाए, तो ठंडे पानी से धो दें। ब्लैक हेड्स से राहत मिलेगी।
* अगर आपकी स्किन ऑयली है और आपको ब्लैक हेड्स होते हैं, तो अपने चेहरे को नियमित रूप से गुनगुने पानी से दिन में कम से कम 3 बार धोएं, क्योंकि गुनगुना पानी क्लींज़र का काम करता है।
* 1 टीस्पून मुल्तानी मिट्टी, आधा टीस्पून संतरे के छिलके का पाउडर, चुटकीभर स़फेद चंदन और 1 टीस्पून पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे बाद चेहरा धो लें। इस घरेलू फेस स्क्रब से ब्लैक हेड्स निकलते हैं और रंग भी साफ़ होता है।
* कच्चे आलू को छीलकर कद्दूकस कर लें। ब्लैक हेड्स पर रगड़ें और दस मिनट बाद धो लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com