महंगी दवा नहीं ये घरेलू उपाय मदद करेंगे आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाने में...
By: Megha Fri, 24 Aug 2018 3:18:23
हर लडकी यही चाहत होती है की उसके बाल काले, घने, लम्बे हो। सुंदर बाल जहाँ आपकी व्यक्तित्व को निखारते है। इसलिए बालो ख्याल रखने की हमेशा ही जरूरत होती है। ऐसे में राखी का त्यौहार पास में ही है, इसके लिए खाने में भरपूर पोषण लेना चाहिए। वैसे तो आजकल बाज़ार में बहुत सी दवाए मिल रही है जिनसे आप अपने बालो की ग्रोथ को बढ़ा सकते हो लेकिन इनसे बालो को नुकसान मिलता है।आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बतायेंगे जिनकी मदद से आप अपने बालो की ग्रोथ को बढ़ा सकते हो, तो आइये जानते है इस बारे में...
*नींबू के रस में आंवले का चूर्ण मिलाकर बालों की जड़ों में लगाने से बाल बहुत जल्दी बढ़ते हैं।
*एक भाग शहद में दो भाग नींबू का रस मिलाकर बालों की जड़ों में रोज़ मलें और मलने के आधे घंटे बाद धो डालें। इस प्रयोग को नियमित करने से बाल संबंधी आपकी सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी और बाल लंबे, घने और काले बन जाएंगे।
*आम की गुठली के साथ आंवले पीसकर रात को सोते समय सिर पर लेप करें और सुबह उसे धो डालें। इससे बाल लंबे, काले और मुलायम होते हैं।
*बादाम तेल को 40 सेकंड तक गरम करें। फिर बालों में अच्छी तरह मसाज करते हुए लगाएं। आधे घंटे बाद शैम्पू कर लें। ऐसा करने से बाल तेज़ी से बढ़ते हैं और हेल्दी बनते हैं।
*आधा कप शहद, 1-2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल और 1-2 टेबलस्पून अंडे की सफ़ेदी को मिलाकर बालों में लगाएं। 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे बाल लंबे और घने बनते हैं।