पुरुषों के लिए खास दाढ़ी बढानें के शानदार घरेलू तरीके

By: Megha Thu, 19 July 2018 6:26:18

पुरुषों के लिए खास दाढ़ी बढानें के शानदार घरेलू तरीके

आजकल पुरुषो में दाढ़ी रखने का फैशन चल रहा है। दाढ़ी पुरुषो की शान होती है। उनकी मर्दानगी की पहचान होती है। साथ ही उनकी पर्सनेल्टी को भी निखारती है,लेकिन इसमें परेशानी की बात यह होती है की दाढ़ी जल्दी से बढती नही है। इसके लिए वह तरह तरह तरीको को अपना चुके होते है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीको के बारे बतायेंगे जिनसे आपकी दाढ़ी जल्दी बढ़ेगी। तो आइये जानते है इन तरीको को...

* नारियल का तेल
नारियल तेल को गर्म और गर्म करते समय इसमें करी पत्ते को डाल दे। जब यह ठंडा हो जाये तो इससे दाढ़ी पर हल्के हाथ से मालिश करे।

* आवंला

आंवले का तेल दाढ़ी बढ़ाने के लिए एक बेहतर उपाय है। इसके रोजाना आंवले के तेल दाढ़ी की मालिश करे। हफ्ते भर इसका असर नजर आएगा।

home remedies grow beards naturally,beauty,beauty,tips to grow beard ,दाढ़ी,दाढ़ी बढानें के तरीके,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स

* तिल का तेल

तिल के तेल में भी दाढ़ी को बढ़ाने का गुण पाया जाता है। इसके लिए इसमें थोडा सा निम्बू डाले और दाढ़ी में हल्के हाथ से मसाज दे। इससे दाढ़ी बढ़ेगी।

* निम्बू और दालचीनी

निम्बू और दालचीनी के पेस्ट को 15 मिनट के लिए लगाये। इसके बाद साफ कपड़े से साफ कर ले। ध्यान रखे की यह त्वचा में जलन पैदा करते है सिर्फ 15 मिनट से ज्यादा न रखे।


* दिनचर्या में बदलाव करे

दाढ़ी बढ़ाने के लिए अपनी दिनचर्या में बदलाव करे। पोष्टिक आहारो को ले, दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी पीये।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com