हिप्स का सही शेप बनाता है शरीर को आकर्षक, इसे पाने के लिए आजमाए ये तरीके
By: Ankur Tue, 12 Feb 2019 2:40:37
हर महिला की ख्वाहिश होती है कि लोग उनकी सुंदरता की तारीफ़ करें और वे आकर्षण का केंद्र बनी रहे। इसके लिए महिलाओं को जरूरत होती है खूबसूरत त्वचा के साथ अच्छी शारीरिक संरचना की। खूबसूरत दिखने में शरीर के सभी अंगों का सही शेप में होना बहुत जरूरी होता है, खासतौर से हिप्स (Hips Beauty) का। जी हाँ, हिप्स का सही शेप आपके शरीर को आकर्षक बनाता है, इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके लेकर आए है जिनकी मदद से आपके हिप्स सही शेप में आए और आपकी ख़ूबसूरती को बढाए (Beauty Tips)। तो आइये जानते है इन तरीकों के बारे में।
* नीम्बू, शहद और गर्म पानी
हिप्स के साइज़ को बढाने के लिए कुल्हे की मांसपेशियों को सुडौल और नर्म बनाना जरूरी है और इस काम में नीम्बू, शहद और गर्म पानी आपकी मदद करेंगे। तो आप 1 गिलास गर्म पानी लें और उसमें एक नीम्बू को नीचोड़े यानि के 3 से 4 चम्मच नीम्बू के रस को मिलाएं। उसके बाद आप इसमें 1 चम्मच शहद को भी अच्छे से मिला लें और फिर इसको पी जाएँ। इस ड्रिंक को रोजाना सुबह अपने दिन की शुरुआत के रूप में पियें। ये ड्रिंक अतिरिक्त वसा को दूर करता है और हिप्स व शरीर को सही आकार में लाकर उन्हें सुडौल बनाता है और इसका प्रभाव आपको जल्द ही देखने को भी मिलता है।
* नटराजासन
सबसे पहले ताड़ासन की मुद्रा में खड़े हो जाये। अपने दाहिने पैर को ऊपर उठाएं और इस तरह पीछे की ओर स्विंग करें कि आपका दायां पैर जमीन के समानांतर हो। अपने घुटने को मोड़ो, दाहिने पैर में खिंचाव लाये पर अपने दाए हाथ से इसे सपर्श करे। एक बार जब आप इस अवस्था में संतुलित हो जाते है, तो अपने बाएं हाथ को आगे की और स्ट्रेच करे। अपनी बाईं उंगलियों को देखते हुए कुछ सेकंड के लिए इसी मुद्रा में रहे। अब सामान्य स्थिति में आ जाये और दूसरी तरफ से भी दोहराये। यह आसन जांघों को कम करने में मदद करता है, हिप्स को शेप में लाता है, पैरों को मजबूत करता है आदि।
* स्क्वाट्स
ये एक ऐसा वर्कआउट है जो सीधे हिप्स की मांसपेशियों पर असर करके उनके आकार को बढाने में मदद करता है। अगर आप जल्दी परिणाम पाना चाहती है तो आप इस व्यायाम में थोड़ी विविधता भी ला सकती है। तो आप अपने पैरों और कंधो को फैला लें और फिर अपने हाथों को सीधा करके सामने फैलाएं। उसके बाद अपने उपरी शरीर को सीधा व स्थिर रखते हुए घुटनों को मोड़ें। जब आपकी घुटने 90 डिग्री पर आ जाए तो उसी मुदा में स्थिर रहें और अपने हिप्स को 5 सेकंड के लिए दबाएँ। उसके बाद आप थोड़ा आराम करें, फिर आप अपने धड को बिना हिलाएं ही सीधी मुद्रा में आयें। ये प्रक्रिया आपको 3 से 5 बार दोहरानी है।
* दरदरी कॉफ़ी
खुरदुरी कॉफ़ी एक अद्भुत स्क्रब की तरह काम करती है जो कूल्हों और जाँघों के आसपास जमे हुए वसा को कम करने में सहायक होती है। एक चम्मच दरदरी कॉफ़ी लें पेस्ट की तरह गाढ़ा बनाने के लिए इसमें शहद मिलाएं। नहाने के पहले इसे अपने कूल्हों पर लगायें तथा इसे सूखने दें। फिर गीले हाथों से इसे रगड़कर निकालें तथा पानी से धो डालें। इस उपचार को सप्ताह में 2 से 3 बार करें।