चेहरे के तिल जो ख़ूबसूरती घटाए, उन्हें दूर करें इन तरीकों से

By: Megha Mon, 10 Sept 2018 4:38:41

चेहरे के तिल जो ख़ूबसूरती घटाए, उन्हें दूर करें इन तरीकों से

चेहरे पर एक छोटा सा तिल होता है वो हमारे चेहरे की खूबसूरती को चार गुना बढ़ा देता है। लेकिन वहीँ अगर बहुत सारे तिलहो, तो चेहरे की खूबसूरती पर एक दाग सा बन जाता है। ऐसे में कई महिलाऐं तिलों को हटवाने के लिए सर्जरी का सहारा लेती है। सर्जरी के कारण उन्हें बहुत ही दिनों तक दर्द रहता है। ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे घरेलू उपाय, जिनकी मदद से आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जायेंगा। तो आइये जानते है इस बारे में......

* लहसुन की पेस्ट को रोज रात को सोने से पहले तिल पर लगा दें फिर किसी बैंडेज से बांध कर छोड़ दें। सुबह त्‍वचा को हल्‍के गर्म पानी से धो लें। कुछ दिनों तक इस प्रक्रिया को दोहराने से चेहरे के तिल निकल जाते हैं।

beauty tips,moles remove tips,face beauty tips,tips ,तिल, ब्यूटी टिप्स, चेहरे की सुन्दरता, तिल के टिप्स, टिप्स

* सेब के सिरके का उपयोग कर बिना किसी निशान के तिल से मुक्ति पाई जा सकती है। इसके लिए रूई के एक फोहे पर कुछ बूंद सेब साइडर सिरका डालें। अब इस फोहे को तरल के चारों तरफ लगाएं और पट्टी बांध दें। अब इसे लगभग एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। ऐसा तब तक करें जब तक कि तिल गायब नहीं हो जाते।

* धनिये की पत्तियों का पेस्‍ट बना कर उसे अपने तिल पर लगाए। इससे तिल को दूर होने में थोडा समय जरूर लगेगा। लेकिन यह आपके तिल को हमेशा के लिए मिटा देगा।

* एक चुटकी बेकिंग सोड़ा में कुछ बूंदें अरंडी के तेल की मिलाकर पेस्‍ट बना लें। इस पेस्‍ट को तिल पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह साफ करें।

* तिलों को हटाने के लिए केले का छिलका बहुत ही फायदेमंद होता है। इसके लिए केले के छिलके को छिली हुई तरफ से तिल पर रखकर बांध लें। कुछ ही दिनों के इस्‍तेमाल के बाद तिल सूखकर निकल जाएगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com