इन घरेलू उपायों की मदद से हटाये चेहरे से मस्सो को

By: Megha Thu, 02 Aug 2018 3:23:12

इन घरेलू उपायों की मदद से हटाये चेहरे से मस्सो को

चेहरे पर या शरीर के किसी भी हिस्से में मस्से होने से त्वचा की रंगत खो जाती है। क्यूंकि इनकी वजह त्वचा ढीली हो जाती है। ये मस्से देखने में बहुत ही भद्दे से लगते है और खूबसूरती पर एक दाग से बन जाते है। ये आकार में छोटे या बड़े किसी भी तरह के हो सकते है। इनको हटवाने के लिए लोग सर्जरी का उपयोग करते है जिसमे बहुत दर्द का अनुभव होता है। आज हम आपको उन तरीको के बारे बतायेंगे जिनकी वजह से आप घर पर ही इन्हें हटा सकते है तो आइये जानते है इनके बारे में...

* बेकिंग सोडा और अरंडी के तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर रोजाना मस्सों पर लगाने से यह नर्म हो जाते हैं और धीरे-धीरे गायब हो जाते हैं।

* कलौंजी के दानों को सिरके में पीसें और इस पेस्ट को मस्सों पर रातभर लगाकर रखें और सुबह मुंह धो लें। इस तरह कुछ ही दिनों में मस्से कट जाएंगे।

home remedies,moles,beauty tips,remove moles,beauty care,skin care tips,beauty ,मस्से,मस्सो को हटाने के तरीके,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स

* मस्सों के लिए प्याज का रस औषधी का काम करते हैं। इसको हटाने के लिए लगातार मस्से पर प्याज का रस लगाएं। एेसा करने से मस्से जड़े से ही दूर हो जाएंगे।

* केले के छिलके का उपयोग करे इसके लिए रात को सोने से पहले केले के छिलकों को 10 मिनट के लिए मस्सों पर रगड़ें। इसके बाद केले के ताजे छिलके को मस्से में बांधकर लपेट दें और रातभर ऐसे ही रहने दें।कुछ दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

*लहसुन की कली को आधा काट कर इसको मस्से पर रखकर ऊपर से पट्टी बांधें। रात भर ऐसा ही रहने दें और सुबह पट्टी उतार दें। कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से तिल साफ हो जाते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com