दोमुंहे बाल घटा रहे आपके बालों का आकर्षण, ले इन घरेलू नुस्खों की मदद

By: Megha Tue, 16 Oct 2018 3:49:31

दोमुंहे बाल घटा रहे आपके बालों का आकर्षण, ले इन घरेलू नुस्खों की मदद

बढ़ते प्रदुषण और बदलती जीवन शैली का असर त्वचा के साथ बालो में भी देखने को मिलता है। इस वजह से बाल खराब होने के साथ-साथ दोमुंहे भी हो जाते है। आजकल दोमुंहे बालो की समस्या आम हो गई है। जिसकी वजह से बाल कमजोर, रूखे होते चले जाते है। और इनकी ग्रोथ भी रूकने लग जाती है। दोमुंहे बालो की समस्या को दूर करने के लिए आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है। तो आइये जानते है इस बारे में

* गर्म तेल से कंडीशन करना दोमुंहे बालों के बेहतरीन औषधि है। इसके लिए किसी भी गर्म तेल से बालों की मसाज करें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर बालों को माइल्ड शेम्पू से धोएं। ऐसा कम से कम हफ्ते में 2 बार करें।

* सबसे पहले बालों को सुलझा लें। फिर एक अंडा, 2/3 चम्मच जैतून का तेल और एक चम्मच शहद को मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं। 30 मिनट के बाद बालों को पानी से धो लें और फिर शैम्पू करें। हफ्ते एक बार यह मास्क जरूर लगाएं।

beauty tips,hair care,home remedies,split hair,hair,split hair remedies ,ब्यूटी टिप्स, बालो की देखभाल, घरेलू नुस्खे, दोमुंहे बाल, बाल, दोमुंहे बाल उपाय

* बालों पर स्ट्रेनिंग या कर्ल मशीन का कम से कम इस्तेमाल करें। इससे बाल न सिर्फ कमजोर हो जाते हैं बल्कि यह प्रॉडक्ट्स उनकी चमक भी छीन लेता है।

* दोमुंहे बालों को दूर करने के लिए एलोवेरा मास्क भी बेहद फायदेमंद है। एलोवेरा जेल, 1 चम्मच नींबू का जूस और 2 चम्मच अरंडी के तेल को मिलाकर बालों में लगाएं। इसे 30 मिनट तक यूं ही छोड़ दे और फिर शैम्पू से बालों को धो लें।

* दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए समय-समय पर ट्रिमिंग करवाते रहें। इसके लिए 3 महीने में कम से कम लगभग 6 एमएम नीचे से बालों को ट्रिम करवाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com