चेहरे के साथ-साथ अपनी गर्दन का भी रखे ख्याल इन ब्यूटी टिप्स की मदद से

By: Megha Mon, 16 July 2018 4:27:30

चेहरे के साथ-साथ अपनी गर्दन का भी रखे ख्याल इन ब्यूटी टिप्स की मदद से

लम्बी और सुराहीदार गर्दन सुन्दरता का प्रतीक होती है। चेहरे की तरह गर्दन भी धूल एवं सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों के संपर्क में आती है। हम यदि गर्दन की सजगता पर ध्यान नही देते है तो चेहरे और गर्दन की त्वचा में अंतर नजर आने लगता है। जो बहुत ही भद्दा सा लगता है। आज हम आपको गर्दन को सुंदर बनाने के तरीको के बारे में बतायेंगे। तो आइये जानते है इस बारे में....

* 10 चम्मच बेसन में एक चम्मच दही मिलाएं। यह उबटन 20-25 मिनट तक अपनी गर्दन पर लगाएं। सूखने पर छुड़ा लें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा लगातार करने से गर्दन का कालापन निकल जायेगा और गर्दन खूबसूरत हो जाएगी।

* दो कच्चे आलू को कस ले और उसका रस गर्दन पर लगाएं। इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में सादे पानी से धो दें। गले का कालापन और गर्दन के कालेपन से छुटकारा पाने का यह आसान तरीका है।

home remedies for dark neck whitening,beauty tips,tips to dark neck whitening ,गर्दन , गर्दन को सुंदर बनाने के तरीके ,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स

* गर्दन की टैनिंग हटाने के लिए मक्खन में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं तथा 15 मिनट तक लगाकर रखने के बाद धो लें।

* गर्दन की सफाई के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच दही व नींबू के रस का पेस्ट तैयार करें। इसे गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगाएं रखें,फिर धो लें।

* गर्दन की त्वचा में निखार लाने के लिए थोड़े-से चोकर में एक चम्मच संतरे का रस, एक चम्मच शहद व गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को गर्दन पर लगाएं। सूखने पर धो लें।

* गर्दन पर शहद लगाएं थोड़ा सा सूखने के बाद अंगुलियों से मसाज करें। शहद के सूखने के बाद गुनगुने पानी से इसे साफ करें। इससे त्वचा में कसावट आएगी।

* पपीते के गुदे को गर्दन पर लगाया जाए तो गर्दन की त्वचा चिकनी व खूबसूरत हो जाएगी और साथ ही गर्दन का कालापन भी दूर हो जायेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com