घुटने और कोहनी के कालेपन को दूर करे इन घरेलू तरीको की मदद से

By: Megha Wed, 05 Sept 2018 3:55:55

घुटने और कोहनी के कालेपन को दूर करे इन घरेलू तरीको की मदद से

हम जितना हमारे चेहरे को सुंदर बढ़ाने में लगे रहते है उतना हम हमारे शरीर के किसी भी अंग पर ध्यान नही देते है। इसी लापरवाही की वजह से ही बाकि अंगो की चमक चेहरे की चमक से फीकी पड़ने लगती है। जिससे हमे सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ जाता है। ऐसे में घुटने और कोहनी पर भी धयन देने की जरूरत होती है। घुटने काले होंगे तो आप स्कर्ट या शॉर्ट्स नही पहन सकती है, वही अगर कोहनी काली होगी तो आप कट सिलिव्स नही पहन सकती है। आज हम बतायेंगे उन तरीको को जिनसे आप अपने घुटने और कोहनी के कालेपन को दूर कर सकती है, तो आइये जानते है इस बारे में...

* नारियल तेल के इस्तेमाल से घुटने और कोहनी का कालापन साफ हो जाता है। साथ ही नारियल तेल कोहनी और घुटने को मॉइश्चराइज करने का भी काम करता है जिससे इनका रूखापन खत्म हो जाता है। नारियल तेल में विटामिन ई पाया जाता है जो सख्त त्वचा को मुलायम तो बनाता है ही साथ ही रंगत को भी हल्का करने का काम करता है।

* नींबू एक नेचुरल ब्लीच है। साथ ही इसमें रंगत निखारने का भी गुण पाया जाता है। पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी पाए जाने की वजह से नींबू डेड स्क‍िन को भी साफ करने का काम करता है। नींबू की विशेषता है कि ये डेड स्किन को साफ करके नई त्वचा के बनने में भी सहायक होता है।

beauty tips,tips to clean darkness,elbow darkness,knee darkness,beauty,skin care tips,simple beauty tips ,घुटने और कोहनी,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स

* दही में पर्याप्त मात्रा में लै‍क्ट‍िक एसिड पाया जाता है जोकि त्वचा की रंगत को निखारने में सहायक होता है। साथ ही ये त्वचा को मॉइश्चराइज करके मुलायम भी बनाने में कारगर होता है।

* अगर आपकी कोहनी और घुटने का रंग बहुत ही गहरा है तो चीनी का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। आप चाहें तो घर पर ही चीनी का स्क्रब इस्तेमाल करके कोहनी और घुटने का रंग निखार सकते हैं। ये डेड स्क‍िन को साफ करने में भी सहायक होता है।

* बेकिंग सोडा एक बहुत अच्छे क्लींजर की तरह काम करता है। घुटने और कोहनी के कालेपन को साफ करने के लिए आप चाहें तो बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com