डार्क सर्कल्स से निजात दिलाएँगे ये उपाय, करेंगे तो कुछ ही दिनों में मिलने लगेगा फायदा

By: Ankur Wed, 06 June 2018 07:50:34

डार्क सर्कल्स से निजात दिलाएँगे ये उपाय, करेंगे तो कुछ ही दिनों में मिलने लगेगा फायदा

हर महिला अपने को खूबसूरत दिखाने के कई प्रयास करती है लेकिन उनकी खूबसूरती में खलल डालते हैं डार्क सर्कल्स। डार्क सर्कल्स आँखों के नीचे होने वाले काले घेरे होते हैं जो चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं। आंखों के नीचे काले घेरे होने की वजह चाहे जो भी हो उनका जल्द समाधान करने की जरूरत होती हैं। अन्यथा यह आपके चाँद से चेहरे पर काले दाग की तरह खूबसूरती को कम करता हैं। तो चलिए आपकी इस समस्या का समाधान हम करते हैं और आपको बताते हैं उन उपायों के बारे में जो डार्क सर्कल्स से निजात दिलाएँगे।

* कुकुम्बर थैरेपी

इस समस्या से राहत पाने के लिए आप कुकुम्बर थैरेपी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए खीरे के टुकड़े को आंखों के ऊपर रखें। कुछ देर तक आंख बंद रखने के बाद डार्क एरिया पर इसे हल्के-हल्के से घुमाएं।

* हर्बल पैक

डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए हर्बल पैक अपनाएं। इसके लिए 50 ग्राम तुलसी, नीम और पुदीने के पत्तों को गुलाबजल में मिक्स कर के पीस लें। इस रस में थोड़ा हल्दी पाउडर डालकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को काले घेरों पर लगाएं, ऐसा करने से आपको काफी हद तक राहत मिलेगी।

home remedies,home remedies for dark circles,dark circles ,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स,ब्यूटी केयर,डार्क सर्कल्स,डार्क सर्कल्स दूर करने के उपाय

* बादाम तेल से मालिश

रात को सोने से पहले आधा चम्मच रोगन बादाम, तीन बूंद प्योर आरेंज आयल और दो बूंद शहद एक साथ मिक्स कर लें। इस मिश्रण को तर्जनी उंगली में लेकर आंखों के चारों तरफ हल्के हाथ से गोलाई में मालिश करें। ऐसा रोजाना करने से आपको कुछ ही हफ्तों में राहत दिखने लगेगा।

* टी-बैग्स

डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए टी-बैग्स का इस्तेमाल करें। इसमें मौजूद तत्व, टैनिन आंखों के आसपास की सूजन और डार्कनेस को कम करता है।

* भरपूर नींद

हमारी त्वचा खुद को अधिकतर रात के समय ही रेजुनवेट करती है इसलिए चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए भरपूर नींद लेना बहुत जरूरी है। इससे आप दिन भर खिला खिला तो महसूस करेंगी ही साथ ही त्वचा को भी काफी राहत मिलेगी। चेहरे पर चमक आएगी और आंखो के काले घेरे भी धीरे धीरे कम होने लगेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com