By: Mon, 00 0000 00:00:00

फटी एडियों के लिए संजीवनी है ग्रीन टी, इस तरह ले काम में

beauty tips,heels care,crack heels care,home remedies,tips to care heels

अक्सर ही महिलाये अपने चेहरे की खूबसूरती की तरफ ज्यादा ध्यान देती है। ऐसे में हमारे पैर शरीर का वो हिस्सा है जो बहुत कुछ सहते है। धुल मिटटी की वजह से महिलाओं के पैरो की एडिया फट जाती है। जिससे पैर बदसूरत दिखने लगते है। साथ ही नंगे पैर रहने की वजह से एडिया फटने लगती है। और उनमे दर्द भी रहने लगता है। अगर सही समय पर इनकी देखभाल न की जाये तो दरारे और भी बढ़ जाती है। ऐसे में बाज़ार में बहुत सी क्रीम उपलब्ध है लेकिन आज हम आपको घरेलू नुस्खो की मदद से फटी एडियो को ठीक करने के उपाय बतायेंगेजिससे आप अपने पैरो की सुन्दरता को बढ़ा सकती हो। तो आइये जानते है इस बारे में........

* ग्रीन टी सिर्फ पीने के लिए ही नहीं फटी एड़ियों को ठीक करने में भी मदद करती है। इसके लिए ग्रीन टी की कुछ पत्तियों को उबाल लें और फिर इन्हें आधे टब पानी में मिला कर उसमें पैरों को डुबो कर रखें। कुछ दिनों तक लगातार इस पानी में पैर धोने से एड़ियां मुलायम हो जाती हैं।


* इसके लिए आधा टब पानी में 1 चौथाई नारियल तेल मिलाएं और 20 मिनट के लिए पैरों को भिगो कर रखने से फायदा होता है। इसमें मौजूद विटामिन, मिनरल्स और फैटी एसिड फटी एड़ियों को नमी पहुंचाता है और मुलायम करता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com