स्वच्छ एवं सुन्दर नाखून पाने के 5 घरेलु उपाय

By: Sandeep Thu, 07 Sept 2017 6:58:02

स्वच्छ एवं सुन्दर नाखून पाने के 5 घरेलु उपाय

चेहरे और बालों के साथ-साथ शरीर के बाकी अंगों की केयर करना भी बहुत जरूरी है, जिसे लोग ज्यादातर नजरअंदाज कर देते हैं। आपका चेहरा भले ही साफ सुथरा हो लेकिन गंदे और पीले नाखून आपको शर्मिंदा कर सकते है। साफ-सुथरे नाखुनों से न केवल आपके हाथ-पैर सुंदर दिखते हैं बल्कि नाखूनों के रास्ते शरीर में जाने वाले कीटाणुओं से भी आप बचे रहते हैं।

आजकल लड़कियां अपने नाखूनों को संवारने के लिए उस पर नेल पॉलिश लगाना पसंद करती है, लेकिन कुछ लड़कियां नेल पेंट नाखूनों के पीलापन छुपाने के लिए भी लगाती है। जो कि नाखूनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आपको इसे छुपाने की बजाय इसके लिए उपचार की जरुरत है। इसके लिए पार्लर में महँगे रासायनिक तत्वो के उपयोग करने के बजाय घर पर ही नियमित मेनिक्योर आदि करने से नाखुन को नुकसान नहीं होता और परिणाम अच्छा मिलता है। आइये जानते है उन अपयों के बारे में -

# नाखूनों की चमक वापिस पाने के लिए नींबू के छिलकों को नाखूनों पर 15-20 मिनट रगड़ें। ऐसा हफ्ते में 2 या 3 बार करें।

# सफेद सिरका भी एक अच्छा और प्राकृतिक तरीका है। अपने नाखूनों को नींबू और गरम पानी के घोल में डाले और फिर उसमें कुछ बूंदे सफेद सिरके की भी डाल दें। इसके बाद अपने हाथों को उस घोल में 8-10 मिनट तक डुबोएं रखें।

home remedies for cleaning nails,beauty tips in hindi,tips to clean nails

# एक बाउल में गुनगुना पानी लें और उसमें संतरे का रस एंव जैतून के तेल की कुछ बूंदे मिला दें। इब इस पानी में अपने हाथ को करीबन 15 मिनट तक रखें। इससे करीब 1 महीने में आपके नाखून का पीलापन गायब हो जाएगा।

# नाख़ून के आस पास की क्यूटिकल व त्वचा कड़क गई हो, पक गई हो या कोई संक्रमण हो गया तो नींबू के हरे पत्ते पीस कर थोड़ा सा नमक मिलाकर लगाए पंद्रह दिन में ही फर्क पड़ जाएगा।

# नेल्स की चमक पाने के लिए रात को रोज सोने से पहले पेट्रोलियम जेली से नाखूनों की मसाज करें। ऐसा करने से नाखूनों की ड्राइनेस कम होगी और चमक बरकरार रहेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com