आइये जानतें है घर पर कैसे बनायें नैचुरल स्किन टोनर

By: Kratika Tue, 28 Nov 2017 2:33:53

आइये जानतें है घर पर कैसे बनायें नैचुरल स्किन टोनर

त्वचा की देखभाल के लिए हमें क्लीजिंग, टोनर और मॉइश्चराइजिंग की जरूरत होती है। लेकिन अक्सर हम स्किन की क्लीजिंग और मॉश्चराइजिंग की तरफ ध्यान देते हैं और टोनिंग को नजरअंदाज कर देते है। लेकिन टोनिंग की मदद से ही स्किन के पोर्स खुलकर मॉइश्चराइजर को स्किन के अंदर ले जाकर आपकी त्वचा को सुंदर बनाते है। बाज़ार में मिलने वाले अधिकतम टोनर शराब व रसायनों से युक्त होते हैं। ऐसे उत्पादों के इस्तेमाल से आपके चेहरे को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए इनसे बचें एवं घरेलू टोनरों को आज़मा कर देखें। प्राकृतिक चीजों से तैयार टोनर बनाने में तो आसान हैं ही और साथ में चेहरे पर चमक भी भरते हैं। अगर आपके चहरे पर मुंहासे हैं तो आप ग्रीन टी या फिर तुलसी की पत्तियो से बना हुआ टोनर बना कर लगाएं। आइये जानते हैं कि ये टोनर घर पर कैसे बनाए जा सकते हैं।

home made skin toners,skin toners,beauty tips,skin care,beauty tips,beauty

* नीबू का रस से बना टोनर : नीबू का रस बहुत अच्छा टोनर है। जिसमे कुछ भी मिलाने की जरुरत भी नही है। एक नीबू ले और उसका रस निकाल ले। अब उसे हाथो से चेहरे पर लगाये। 10-15 मिनट लगाये रहने के बाद पानी से धो ले। इससे चेहरे की ताजगी बनी रहेगी।

* गुलाब जल, ग्लिसरीन और फिटकरी का टोनर : इस टोनर को बनाने के लिए आपको 50 ग्राम गुलाब जल, आधा चम्मच फिटकरी और 100 ग्राम ग्लिसरीन की जरूरत होती है। नॉर्मल स्किन के लिए गुलाब जल, ग्लिसरीन और फिटकरी का टोनर को बनाने के लिए आपको इन सब चीजों को मिलाकर बोतल में भराना होगा। मिश्रण बनाने के बाद इसमें कॉटन पैड डूबोकर अपने चेहरे और गर्दन को साफ करें।

* तुलसी की पत्तियों का टोनर : इसे बनाने के लिये 10-15 तुलसी की पत्तियां ले कर थोड़े से पानी में बस 5 मिनट उबाल लें। फिर पत्तियों को छान लें और पानी को ठंडा कर लें। फिर इस पानी को किसी कॉटन बॉल से चेहरे पर टोनर की तरह लगाएं। आपको इससे तुरंत ही रिजल्ट देखने को मिलेगा।

* पुदीने की पत्तियां
: गर्म पानी में पुदीने की कुछ पत्तियों को डालें। ध्यान रहे कि बरतन में पानी ज्यादा ना हो वरना पत्तियां पानी में तैरती रहेंगी और ये एक प्रभावित टोनर नहीं बन पाएंगी। अब इस पानी को ठंडा होने दें और एक रूई की सहायता से अपने चेहरे को साफ करें।

* टमाटर और शहद :
टमाटर और शहद का इस्तेमाल करके एक बहुत अच्छा होममेड स्किन टोनर बनाया जा सकता है इसके लिए आप सबसे पहले ताजे टमाटर का रस निकाल लीजिए और उतनी ही मात्रा में उसके बराबर अच्छी क्वालिटी का शहद मिला लें और इन दोनों को मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट जैसा बना लें और उसे अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगाए रखें। यह होममेड स्किन टोनर आपकी आयली त्वचा के लिए वरदान साबित होगा और 20 मिनट के बाद आप अपने चेहरे को ताजे ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com