वैक्सिंग करवाने के फायदे कम नुकसान ज्यादा है, एक बार जान ले

By: Megha Sat, 21 July 2018 2:20:30

वैक्सिंग करवाने के फायदे कम नुकसान ज्यादा है, एक बार जान ले

यूँ तो वैक्सिंग करवाने से शरीर की सफाई के साथ साथ त्वचा कोमल और कीटाणु रहित हो जाती है। वैक्सिंग ऐसा उपाय है जिसे महिलाये आमतौर पर चुनती है जिनसे उनके बालो को ग्रोथ कम किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते है वैक्सिंग से फायदे ही नही नुकसान भी होते है जिनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे। आज हम आपको वैक्सिंग से होने वाले नुकसानों के बारे बतायेंगे तो आइये जानते है इस बारे में...



harmful effects of waxing,beauty tips,waxing harmful effects,beauty ,वैक्सिंग,वैक्सिंग कराने के नुकसान

* त्वचा पर चकते का होना
वैक्सिंग करवाने से त्वचा पर दाने से निकल जाते है जो त्वचा में दर्द का अहसास कराते है जिनसे कई बार खून भी निकल जाता है।


* लोच की कमी

त्वचा में लोच की कमी आ जाती है जिससे त्वचा में ढीलापन या झुर्रिया पड़ने लग जाती है। इससे आपकी त्वचा अपना लोच खोने लगती है।


* त्वचा में जलन और लाली का पड़ना

त्वचा जलन और लाली भी पड़ने लग जाती है। इससे त्वचा बहुत सवदेनशील सी हो जाती है।

harmful effects of waxing,beauty tips,waxing harmful effects,beauty ,वैक्सिंग,वैक्सिंग कराने के नुकसान

* एलर्जी का होना
यह उत्पाद की वजह से होने वाली परेशानी है जिससे हाथ या पैर में खुजली या दाने को निकल जाते है। यह समस्या अधिक होने पर डॉक्टर से सलाह अवश्य करे।


* खून आना

कभी कभी ऐसा होता है की वैक्सिंग के दौरान खून भी निकल जाते है। ऐसा इसलिए होता है की गर्म वैक्सिंग का उपयोग किया जाता है, जिसे निकालते समय ज्यादा जोर या जबरदस्ती की जाये तब खून निकल जाते है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com