बालों की चमक बढ़ाने वाला शैम्पू भी कर सकता है इन्हें बर्बाद, बचें इन 4 गलतियों को करने से

By: Ankur Fri, 12 Oct 2018 4:38:14

बालों की चमक बढ़ाने वाला शैम्पू भी कर सकता है इन्हें बर्बाद, बचें इन 4 गलतियों को करने से

किसी भी लड़की के लिए उनके बाल बहुत जरूरी होते हैं क्योंकि इनकी वजह से आकर्षक दिखने में मदद मिलती हैं। इसके लिए महिलाऐं अपने बालों को चमकदार और सिल्की बनाने के लिए शैम्पू का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शैम्पू करते समय की गई कुछ गलतियां आपके बालों को बर्बाद कर सकती हैं। आज हम आपको उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अक्सर शैंपू करते समय होती हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

* बालों पर डायरेक्ट शैंपू यूज करना

हमेशा हम देखते हैं कि सभी बॉटल से शैंपू निकाल कर सीधा बालों पर अप्लाई करने लगते हैं। अगर आप भी ऐसा करती है तो अपनी इस आदत को छोड़ दें। शैंपू को इस्तेमाल करने से पहले उसमें 3-4 बूंदे पानी की मिलाएं। ऐसा करने से शैंपू पूरे बालों में एक समान तरीके से लगेगा और आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा।

* दो बार शैंपू लगाना

लड़कियां बालों में ज्यादा शाइनिंग लाने के लिए बाल धोते समय 2 बार शैंपू इस्तेमाल करती है जिससे भी बालों को नुकसान पहुंचता है। 2 दो बार इसका तभी इस्तेमाल करें, जब आपने बालों पर ऑयलिंग की हो या फिर आपके बाल ऑयली हो। बालों को धोते समय शैंपू लगा कर उंगलियों से स्कैल्प की 2 मिनट तक हल्की मसाज करके धोएं।

beauty tips,hair care tips,hair,shampoo,avoid these mistakes,shampoo mistakes ,ब्यूटी टिप्स, बालो की देखभाल, शैम्पू में गलतियां, शैम्पू से नुकसान

* बाल धोते समय इसे मोड़ना

शैंपू लगाने के बाद बालों को मोड़कर धोने से इसके टूटने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं। इसलिए बालों को धोते समय स्कैल्प पर शैंपू लगा कर इसे सीधे करके धोएं। जब आप शैंपू को पानी से निकालेंगी तो यह बालों से होता हुआ निकलेगा, जिससे नीचे के बाल भी साफ हो जाएंगे।

* ठंडे पानी का इस्तेमाल करना

बालों को धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल न करें। हल्के गुनगुने पानी से बालों को धोएं। इससे स्कैलप के पोर्स और हेयर क्यूटिकल्स खुल जाएंगे, जिससे बालों की सफाई आसानी से हो जाएगी। बालों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। इससे बालों से नैचुरल ऑयल खत्म हो जाता है और बाल ड्राय नजर आने लगते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com