शादी से पहले दुल्हे के लिए खास ग्रूमिंग टिप्स

By: Kratika Sat, 17 Feb 2018 3:00:41

शादी से पहले दुल्हे के लिए खास ग्रूमिंग टिप्स

शादियों का सीजन चल रहा हैं और ऐसे समय में सभी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं। खासकर दूल्हा और दुल्हन जो कि शादी में आकर्षण का केंद्र होते हैं। आकर्षण का केंद्र बनने के लिए सभी को लगता है कि सिर्फ दुल्हन को ही ब्यूटी टिप्स अपनाने कि आवश्यकता होती हैं। जबकि ऐसा नहीं हैं दुल्हे को भी कुछ ब्यूटी टिप्स की उतनी ही आवश्यकता होती है जितनी दुल्हन को। इसलिए आज हम आपको दुल्हे के लिए कुछ ग्रूमिंग टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जनते हैं उन टिप्स के बारे में।

* डार्क सर्कल्स
: शादी के मौके पर इतना काम-काज हो जाता है कि दूल्हे को आराम करने और ठीक से नींद लेने का मौका नहीं मिल पाता। इससे डार्क सर्कल हो जाते हैं। दूल्हे के चेहरे पर डार्क सर्कल्स उसकी सारी रौनक को खराब कर देते हैं। डार्क सर्कल के कुछ और कारण भी हो सकते हैं जैसे कि देर तक कंप्यूटर स्क्रीन के आगे काम करना, तनाव, अधिक शराब का सेवन करना आदि। इससे बचने के लिए आप टी-बैग्स या अंडर आई जेल लगाने जैसे घरेलू उपाय अपनाएं। शादी के कुछ दिन पहले से अपनी नींद का खास ख्याल रखें।

grooming tips,men grooming tips,beauty tips for men,groom,beauty ,ग्रूमिंग टिप्स,दुल्हे के लिए ग्रूमिंग टिप्स,ब्यूटी टिप्स,ब्यूटी

* फेशियल : ये बताने की ज़रूरत नहीं कि शादी के लिए फेशियल कितना ज़रूरी होता है। आपका फ्रेश और बिल्कुल क्लीन स्किन आपके चेहरे में चमक लाती है। लेकिन ध्यान रखें कि फेशियल को आप कम से कम एक हफ्ते पहले कराएं, क्योंकि बेशक आखिरी में इसे करा कर चेहरे पर रेशेज़ जैसी समस्या से अपने खास दिन को खराब नहीं कराना चाहेंगे।

* फेशियल हेयर : अगर आप (या आपकी होने वाली दुल्हन) चाहते हैं कि शादी के दिन आप क्लीन-शेव लुक रखें तो कैज़ुअल ना बनें और इसे आखिरी समय के लिए ना छोड़ें। शादी के कम से कम एक हफ्ते पहले से ही फेशियल हेयर पर ध्यान देना शुरू कर दें। अगर आप क्लीन-शेव लुक को चुनने वाले हैं तो 3-4 दिन पहले ही किसी प्रोफेशनल से इसे करा लें। शादी के दिन, एक बार और इसे शेव करा लें ताकि जो हल्के बाल आएं हो वो भी हट जाएं। इससे आपको मिलेगी काफी स्मूद शेव और साथ ही चमकती त्वचा। अगर आपके चेहरे पर दाढ़ी निकल आए तो इसे साफ करा लें।

* मेनिक्योर : इसे इस लिस्ट में देखकर चौकिए मत! अगर पहले कभी आपने मेनिक्योर नहीं कराया है तो अब इसे कराने का समय आ गया है । इस खास दिन पर आपके नाखून और हाथों पर सबकी नज़रें ज़रूर जाती हैं। इसलिए इनका परफेक्ट और खूबसूरत दिखना बेहद ज़रूरी होता है। और तो और जब आप दूल्हन के हाथ पकड़ेगें तब आपके हाथों का भी तो अच्छा दिखना ज़रूरी है।

* बॉडी हेयर वैक्सिंग :
आपके शर्ट के बटन और कॉलर के बीच से झांकने वाले छाती के बाल देखने में अच्छे नहीं लगते हैं। ऐसा हो सकता है कि सेलिब्रेशन की खुशी में आप इतने मशगूल हो जाए कि इन्हें छुपाने की ओर आपका ध्यान ना जाए और ये मेहमान, आपकी होने वाली वाइफ और कैमरे की नज़रों में आ जाए। अगर आप वैक्स नहीं कराना चाहते हैं तो अपने हिसाब से इसे ट्रिम कर लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com