क्या करे बालो के असमय सफेद होने पर

By: Megha Tue, 15 Aug 2017 4:50:00

क्या करे बालो के असमय सफेद होने पर

बाल स्त्री की खूबसूरती का केंद्र होते है। बाल सुंदर और आकर्षक हो तो स्त्री की खूबसरती दूर से ही झलकती है, लेकिन आजकल बालो की खूबसूरती में मानो ग्रहण सा लग गया है। अधिकतर महिलाओ के बाल वक्त से पहले ही सफ़ेद हो जाते है जिससे उनकी खूबसूरती कम होने लग जाती है। इस समस्या के होने की वजह है तनाव ग्रस्त होना, बात बात की टेंशन लेना, नींद का पूरी न होना आदि इस समस्या के कारण है। यह समस्या बहुत से लोगो में देखि जा सकती है। घबराने की बजाये इस समस्या से निपटने के बारे सोचना या ध्यान देना ज्यादा जरूरी है। आज हम आपको इस समस्या से निजात दिलाने के तरीके के बारे में बतायेंगे तो आइये जानते है इस बारे में.....

# आंवला का चूर्ण रात भर पानी भिगो दे। सुबह मसलकर छान ले और इस पानी से सिर को धोये। इससे बाल काले और मुलायम होगे।

# आंवले के चूर्ण को पानी में घोलकर निम्बू का रस इसमें निचोड़ ले। इस मिश्रण से रोजाना बाल धोये। इससे बाल सफ़ेद होने से बचेंगे।

get rid of early white hair problem,beauty tips in hindi,beauty tips for white hair problem

# अखरोट की छाल 10 ग्राम, सफ़ेद फिटकरी 2 ग्राम, बिनोले का तेल 250 ग्राम लेकर सबको एक साथ पानी में उबाल ले। जब अखरोट की छाल पानी में ही जल जाये तो इसे उताकर ठंडा कर ले। इस तेल को लगाने से सफेद बाल काले हो जायेंगे और साथ ही मुलायम भी हो जायेंगे।

# सोते समय पैरो के तलवों में घी लगाकर अच्छे से मालिश करे। ऐसा करने से बालो का सफ़ेद होना रुक जाता है।

# आंवलो को नीम और मेहँदी के पत्तो के साथ दूध में पीसकर रात को बालो में इसका लेप लगा ले और सुबह होते ही सिर को धो ले। कुछ ही दिनों में सफ़ेद बाल काले हो जायेंगे।

# लोह चूर्ण, हरड, बहेड़ा, आंवला और काली मिटटी को पीसकर चूर्ण बना ले और इस चूर्ण को गन्ने के रस में एक महीने तक भिगोकर रखे। एक महीने बाद इस लेप को रात में लगाये और सुबह होते ही सिर धो ले इससे बाल सफ़ेद होना बंद हो जायेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com