राखी स्पेशल : भाई के साथ परफेक्ट सेल्फी लेने के लिए बहने हो ऐसे तैयार
By: Megha Tue, 25 July 2017 12:36:12
चेहरा शरीर का एक ऐसा हिस्सा है जिसका साफ़ और सुंदर होना बहुत ही जरूरी है। साफ़ और सुंदर त्वचा सभी को पसंद होती है। और इसके लिए लड़किया न जाने कौन कौन से उत्पादों को अपने चेहरे पर लगा लेती है। चेहरा सुंदर और साफ हो ये ख्वाइश हर लड़की की रहती है। और ऐसे में जब राखी का त्यौहार पास आ रहे हो तो हर लड़की की परेशानी और भी बढ़ जाती है की वह अपने चेहरे को किस तरह से सुंदर बनाये। राखी की तैयारी के लिए लड़किया पार्लर में जाकर पैसे खर्च करने में पीछे नहीं हटती। इन सबसे से बचने के लिए आज हम आपको बताएंगे की इस राखी खुद घर पर सुंदर कैसे बन सकती है तो आइये जानते है इस बारे में.....
# बेकिंग सोडे में पानी डालकर पेस्ट बना ले। फिर इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा ले। इससे आपके चेहरे पर तुरंत ही निखार लाया जा सकता है।
# बेसन में चंदन पाउडर डालकर मिला ले। इसका गाढ़ा पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर लगाए। 15 मिनट बाद अपना चेहरा धो ले इसकी वजह से आपका चेहरा साफ़ और दाग धब्बे रहित होगा।
# दूध में कच्चा केला मिलाकर इसका पेस्ट 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा ले। इससे आपका चेहरा चमकदार बनेगा।
# गुलाबजल में त्वचा को पोषित करने का गुण पाया जाता है। इसके लिए दूध में मिलाकर लगाए और इसका इस्तेमाल रात में ही करे और इसकी वजह से त्वचा गोरी होती है।