पपीते से बने ये फेस पैक आपकी खूबसूरती में कर देंगे और इजाफा #Beauty Tips

By: Megha Sat, 11 Aug 2018 4:04:23

पपीते से बने ये फेस पैक आपकी खूबसूरती में कर देंगे और इजाफा #Beauty Tips

साफ़ सुंदर त्वचा सभी महिलओं की ख्वाइश होती है जिसे पाने के वह न जाने कितने ही सोंदर्य प्रसाधन का उपयोग कर चुकी होती है। फिर भी त्वचा पर से दाग धब्बे नही जाते है। ऐसे में त्वचा को साफ़ और सुंदर बनाने के लिए पपीता सबसे अच्छा उपाय है जो की त्वचा में जमी गंदगी को जड़ बाहर निकाल देता है। साथ ही हमारे चेहरे को कोमल, मुलायम भी बना देता है। आज हम आपको पपीते से बने फेस पैक की मदद से सुंदर त्वचा को पाने के तरीके के बारे में बतायेगे, तो आइये जानते है इस बारे में...

* पपीता और चन्दन पाउडर


चंदन पाउडर और पपीता त्वचा के लिए वरदान है जो कि दाग धब्‍बे और झाइयों को दूर करने में मदद करता है। यह स्‍किन को साफ करता है। इसके लिए एक कटोरे में एक चम्‍मच चंदन पाउडर ले कर उसमें तीन चम्‍मच पिसा पपीता डालें।इस पेस्ट कोब्नकर चेहरे पर लगा ले और बाद में 20 मिनट तक छोड़ दें और बाद में ठंडे पानी से धो लें।

papaya face pack,papaya for skin,skin beauty,beauty,skin care tips,beauty care tips,simple  beauty tips ,पपीता,पपीता फेस  पैक,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स

* शहद, दूध और पपीता

इस पैक की मदद से चेहरे की नमी वपस आती है इसके लिए इन सभी सामग्रियों को मिक्‍स करें और पेस्‍ट बनाएं। फिर इस पेस्‍ट को पूरे चेहरे पर लगाएं। इस पैक को 20 मिनट तक लगा छोड़ दें। बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें। इस पैक को हफ्ते में कम से कम दो बार लगाएं और नमी युक्‍त चेहरा पाएं।

papaya face pack,papaya for skin,skin beauty,beauty,skin care tips,beauty care tips,simple  beauty tips ,पपीता,पपीता फेस  पैक,ब्यूटी,ब्यूटी टिप्स

*अंडा और पपीता

अंडे का सफेद हिस्‍सा प्राकृतिक एस्‍ट्रीजेंट गुणो से भरा होता है और यह आपके पोर्स को कम करने में मदद करता है। ऐसे में एक कटोरे में अंडे के सफेद हिस्‍से को फेंट लें और उसमें पिसा पपीता मिक्‍स करें। फिर इसे अच्‍छी तरह से चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं। आप इसे 15-10 मिनट के लिये यूं ही लगा छोड़ दें। बाद मे इसे ठंडे पानी से धो लें। इस विधि को हर हफ्ते करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com